ETV Bharat / state

दुमका में आत्महत्याः दो युवकों ने मौत को लगाया गले, जांच में जुटी पुलिस - दुमका में आत्महत्या

Suicide in Dumka. उपराजधानी में आत्महत्या के मामले बढ़ रहे हैं. दुमका में फिर दो युवकों ने मौत को गले लगा लिया है. पुलिस दोनों शवों को बरामद कर जांच में जुट गई है.

http://10.10.50.75//jharkhand/29-December-2023/jh-dum-01-suicide-10033_29122023173916_2912f_1703851756_926.jpg
Suicide In Dumka
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 29, 2023, 9:07 PM IST

दुमकाः उपराजधानी दुमका में दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दो युवकों ने खुदकुशी कर ली है. पहली घटना दुमका के नगर थाना क्षेत्र की है. जहां कुमारपाड़ा निवासी विक्की कुमार 25 ने आत्महत्या कर ली है. विक्की अभाविप का सदस्य भी था. वह एएन कॉलेज दुमका में अभाविप का अध्यक्ष था. वहीं दूसरी घटना दुमका के टोंगरा थाना क्षेत्र के बिलकांदी गांव में हुई. जिसमें भगत मोहली (18) ने मौत को गले लगा लिया है. पुलिस भगत के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

तीन माह पहले पिता बना था विक्कीःदुमका नगर थाना क्षेत्र निवासी विक्की ने आत्महत्या चार भाईयों के साथ रहता था. विक्की तीन माह पहले ही पिता बना था. विक्की की पत्नी को बेटी हुई थी. हाल ही में पत्नी अपनी नवजात बच्ची को लेकर मायके फरक्का चली गई थी. गुरुवार की देर रात पत्नी ने कई बार विक्की को फोन किया था, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुआ. इसके बाद विक्की की पत्नी ने शुक्रवार को उसने अपने देवर विष्णु मंडल को फोन कर सारी बात बताई. इसके बाद विष्णु घर पहुंचा और खिड़की से कमरे में झांक कर देखा तो कमरे में विक्की की लाश पड़ी थी. विष्णु ने बताया कि विक्की अक्सर सुबह में लेट से सोकर उठता था. इसलिए किसी तरह का शक नहीं हुआ. भाभी का फोन आने के बाद घर पहुंचा तो विक्की का शव कमरे में देखा. गुरुवार की रात उसका व्यवहार सामान्य था. फिर अचानक उसने ऐसा कदम क्यों उठाया यह समझ से परे है.

पुलिस मामले की जांच में जुटीः वहीं शव देखने के बाद विष्णु ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही प्रशिक्षु डीएसपी आकाश भारद्वाज और नगर थाना के एसआई रविशंकर कुमार मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया. पुलिस का कहना है कि अभी यूडी केस दर्ज कर शव को कब्जे में लिया है. परिजन शव का पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते हैं. पत्नी के आने के बाद तय होगा कि पोस्टमार्टम होगा या नहीं. फिलहाल आत्महत्या के पीछे का कारण जानने के प्रयास में पुलिस जुट गई है.

टोंगरा थाना क्षेत्र में युवक ने की खुदकुशीःवहीं खुदकुशी की दूसरी घटना दुमका के टोंगरा थाना क्षेत्र के बिलकांदी गांव में हुई है. जहां भगत मुर्मू नामक युवक ने आत्महत्या कर ली है. इस संबंध में बड़े भाई राजेश मोहली ने बताया कि गुरुवार की शाम भाई बिना कुछ बताए कहीं निकल गया था. रात में यह सोचकर खोजबीन नहीं की कि किसी परिचित के यहां चला गया होगा, लेकिन सुबह भी नहीं लौटने पर भगत की खोजबीन शुरू की गई. जब उसे ढूंढते हुए गांव के बाहर पहुंचे तो उसका शव पड़ा मिला. राजेश ने बताया कि भगत जुगाड़ गाड़ी और अन्य वाहन चलाने का कार्य करता था. भाई ने बताया कि उसका किसी से कोई झगड़ा-झंझट नहीं था.इधर, घटना के संबंध में थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि आत्महत्या के कारणों का कुछ भी पता नहीं चल पाया है, जबकि भाई राजेश मोहली के बयान पर यूडी केस दर्ज किया है.

दुमकाः उपराजधानी दुमका में दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दो युवकों ने खुदकुशी कर ली है. पहली घटना दुमका के नगर थाना क्षेत्र की है. जहां कुमारपाड़ा निवासी विक्की कुमार 25 ने आत्महत्या कर ली है. विक्की अभाविप का सदस्य भी था. वह एएन कॉलेज दुमका में अभाविप का अध्यक्ष था. वहीं दूसरी घटना दुमका के टोंगरा थाना क्षेत्र के बिलकांदी गांव में हुई. जिसमें भगत मोहली (18) ने मौत को गले लगा लिया है. पुलिस भगत के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

तीन माह पहले पिता बना था विक्कीःदुमका नगर थाना क्षेत्र निवासी विक्की ने आत्महत्या चार भाईयों के साथ रहता था. विक्की तीन माह पहले ही पिता बना था. विक्की की पत्नी को बेटी हुई थी. हाल ही में पत्नी अपनी नवजात बच्ची को लेकर मायके फरक्का चली गई थी. गुरुवार की देर रात पत्नी ने कई बार विक्की को फोन किया था, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुआ. इसके बाद विक्की की पत्नी ने शुक्रवार को उसने अपने देवर विष्णु मंडल को फोन कर सारी बात बताई. इसके बाद विष्णु घर पहुंचा और खिड़की से कमरे में झांक कर देखा तो कमरे में विक्की की लाश पड़ी थी. विष्णु ने बताया कि विक्की अक्सर सुबह में लेट से सोकर उठता था. इसलिए किसी तरह का शक नहीं हुआ. भाभी का फोन आने के बाद घर पहुंचा तो विक्की का शव कमरे में देखा. गुरुवार की रात उसका व्यवहार सामान्य था. फिर अचानक उसने ऐसा कदम क्यों उठाया यह समझ से परे है.

पुलिस मामले की जांच में जुटीः वहीं शव देखने के बाद विष्णु ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही प्रशिक्षु डीएसपी आकाश भारद्वाज और नगर थाना के एसआई रविशंकर कुमार मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया. पुलिस का कहना है कि अभी यूडी केस दर्ज कर शव को कब्जे में लिया है. परिजन शव का पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते हैं. पत्नी के आने के बाद तय होगा कि पोस्टमार्टम होगा या नहीं. फिलहाल आत्महत्या के पीछे का कारण जानने के प्रयास में पुलिस जुट गई है.

टोंगरा थाना क्षेत्र में युवक ने की खुदकुशीःवहीं खुदकुशी की दूसरी घटना दुमका के टोंगरा थाना क्षेत्र के बिलकांदी गांव में हुई है. जहां भगत मुर्मू नामक युवक ने आत्महत्या कर ली है. इस संबंध में बड़े भाई राजेश मोहली ने बताया कि गुरुवार की शाम भाई बिना कुछ बताए कहीं निकल गया था. रात में यह सोचकर खोजबीन नहीं की कि किसी परिचित के यहां चला गया होगा, लेकिन सुबह भी नहीं लौटने पर भगत की खोजबीन शुरू की गई. जब उसे ढूंढते हुए गांव के बाहर पहुंचे तो उसका शव पड़ा मिला. राजेश ने बताया कि भगत जुगाड़ गाड़ी और अन्य वाहन चलाने का कार्य करता था. भाई ने बताया कि उसका किसी से कोई झगड़ा-झंझट नहीं था.इधर, घटना के संबंध में थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि आत्महत्या के कारणों का कुछ भी पता नहीं चल पाया है, जबकि भाई राजेश मोहली के बयान पर यूडी केस दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें-

दुमका में आत्महत्याः लाख मनाने के बाद भी मायके से नहीं आई पत्नी तो...!

दुमका में अलग-अलग घटनाओं में दो की मौत, पत्नी के मायके से नहीं आने पर पति ने की आत्महत्या तो ऑटो रिक्शा पलटने से बुजुर्ग की गई जान

दुमका में सड़क हादसा: दुर्घटना में युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने साहिबगंज-गोविंदपुर हाइवे किया जाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.