दुमका: जिले में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. अब दुमका जिले के हंसडीहा-देवघर मुख्य मार्ग पर एक ट्रक ने बाइक को चपेट में ले ली. सरैयाहाट थाना इलाके के गुरुनानक पहाड़ी के पास हुए इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हादसे में मृत युवकों का नाम मिथिलेश मरीक और हरी ओझा बताया जा रहा है. दोनों युवक पड़ोस के गांव पुराना ढलगौड़िया के रहने वाले थे.
ये भी पढ़ें-कोडरमाः तीसरी सोमवारी पर झरना कुंड मंदिर में लगी भक्तों की भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
स्थानीय लोगों ने बताया कि सरैयाहाट थाना इलाके के गुरु नानक पहाड़ी के पास बाइक, सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई. भीषण टक्कर में दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. मामले की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.