दुमकाः जिला के जरमुंडी प्रखंड के पहारीडीह गांव के दो मजदूर की मौत उत्तराखंड के चमोली में हुए हादसे में हो गई है. इसकी सूचना सोमवार को गांव पहुंची, तो दोनों मजदूर के परिवार में विपदा का पहाड़ टूट पड़ा है. मजदूर की मौत की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
यह भी पढ़ेंःटूटा हादसों का पहाड़ः खूंटी के बलंकेल गांव के 5 लोगों की चमोली में मौत, पसरा सन्नाटा
पहारीडीह गांव के दो मजदूरों की उत्तराखंड के चमोली में मौत हो गई. इसके साथ ही कई मजदूर घायल और लापता हैं. इस घटना की सूचना मिलते ही गांव में मातम पसर गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने बताया कि स्थानीय स्तर पर रोजगार नहीं मिलने और गरीबी की वजह से कई युवक सीमा सड़क संगठन में कार्य करने फरवरी माह में उत्तराखंड गए थे.
बच्चे हो गए अनाथ
इस घटना में गांव के दो मजदूरों की जान चली गई. मृतक सारणी सिंह के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. मृतक रोहित सिंह का एक साल का एक बच्चा है और पत्नी गर्भवती है. परिवार के कमाऊ व्यक्ति की मौत हो जाने से उनके छोटे-छोटे बच्चे अनाथ हो गए हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि दो युवकों की मौत की सूचना मिली हैं, जबकि गांव के 7 मजदूर लापता है. इससे लापता मजदूरों के परिजन भी काभी परेशान हैं.
छिन गया परिवार का सहारा
अच्छा घर बनाने और बच्चों को अच्छी पालन-पोषण करने के लिए दोनों मजदूर हजारों किलोमीटर दूर पैसा कमाने उत्तराखंड गए, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था. दोनों मजदूर की मौत का समाचार आया तो परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. मृतक के माता-पिता और पत्नी का कहना है कि अब हम किसके सहारे जिंदा रहेंगे, कौन कमाएगा और कौन खिलाएगा, अब हम लोगों का क्या होगा.