दुमका: जिले में मिट्टी से बने घर की दीवार गिर गई, जिसके नीचे गृह स्वामी सहित 2 लोग दब गए. बता दें कि महेश यादव का पूरा परिवार रात में सोया हुए था. तभी अचानक घर की दीवार गिर जाने से सभी लोग दब गए.
मिट्टी से बने घर की गिरी दीवार
मामला जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र का है. जहां ग्राम चिहारभैक पंचायत गादीझोपा मे अतिवृष्टि से मिट्टी से बने एक घर की दीवार गिर गई. जिस समय दीवार गिरी उस समय घर में महेश यादव का पूरा परिवार सोया हुआ था.
इसे भी पढे़ं-दुमकाः जमीन विवाद के चलते फायरिंग में 1 घायल, आरोपी गिरफ्तार
दो लोगों की हालत गंभीर
अचानक घर की दीवार गिरने से गृह स्वामी सहित 2 लोग दब गए. गांव वालों की सहायता से सभी लोगों को बाहर निकाला गया, जिसके बाद इलाज के लिए ग्रामीणों की सहायता से घायलों को सीएचसी सरैयाहाट में भर्ती कराया गया. जहां दो लोगों की हालत गंभीर होने की वजह से डॉक्टर ने देवघर रेफर कर दिया है. वहीं अभी घायलों का इलाज देवघर में चल रहा है.