दुमका: सिन्दुरिया चंददीप सड़क मार्ग (Sinduria Chanddeep Road) और रामगढ़ थाना क्षेत्र की बोडिया पंचायत (Bodia Panchayat) में मंडलचक के पास शुक्रवार देर रात एक काले रंग बाइक पर सवार दो लोगों की मौत हो गई. हादसा बाइक के बेकाबू होकर पेड़ से टकराने पर हुई. इसके बाद सड़क किनारे एक बड़ी खाई में गिर जाने के कारण दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें- लातेहार में भीषण सड़क दुर्घटना, हादसे में तीन युवकों की मौत, मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा
स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी जानकारी
इलाका सुनसान होने के चलते लोगों को इस हादसे की जानकारी नहीं मिली. शनिवार सुबह जब कुछ लोग शौच करने गए तो देखा कि दो लोगों का शव पड़ा हुआ है. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी तुरंत रायगढ़ थाने को दे दी. सूचना पर रामगढ़ थाना पुलिस (Ramgarh Police Station) घटनास्थल पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई की. सूचना पाकर थाना प्रभारी दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर दो शवों और बाइक को कब्जे में लेकर थाना ले आई है. शव को पोस्टमॉर्टम (postmortem) के लिए भेजा गया है.
क्या बोले थाना प्रभारी
बता दें कि इस मामले में थाना प्रभारी रुपेश कुमार (Police Station Rupesh Kumar) ने जानकारी देते हुए कहा है कि दोनों मृतकों में एक राकेश सोरैन जरमुंडी का रहने वाला था और दूसरा शनी मुर्मू रामगढ़ थाना क्षेत्र बसडीहा का रहने वाला था. शनी मुर्मु अपने दोस्त को बाइक पर बिठाकर जरमुंडी जा रहा था कि रास्ते में ये अनहोनी हो गई. बहरहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुराहाल है.