दुमका: जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के दिग्घी मोड़ के पास एक चार पहिया वाहन और एक बाइक की सीधी टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक पर सवार चार युवकों में से दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए देवघर भेजा गया है. हादसा NH 133 देवघर- हंसडीहा पर मंगलवार को रात लगभग आठ बजे हुआ.
ये भी पढ़ें: Road Accident In Saraikela: शादी से लौट रहे युवकों की कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में 3 की मौत, एक घायल
जानकारी के अनुसार, बाइक पर चार युवक सवार थे और तेज रफ्तार से जा रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रहे एक वाहन से टकरा गए. इस हादसे में गम्भीर रूप से घायल दो युवकों को बेहतर इलाज के लिए देवघर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. बाइक पर दिग्घी गांव के चार युवक थे जो कोठिया बाजार से अपने घर वापस लौट रहे थे. हादसे की सूचना के बाद एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और सभी को सरैयाहाट प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां चिकित्सक ने दो युवकों भोली (21) और भालू दास (17) को मृत घोषित कर दिया, जबकि लोधो दास (18) और सुमन कुमार (17) की गंभीर हालत देखते हुए उसे देवघर रेफर कर दिया.
परिजनों में मचा कोहराम: इस दर्दनाक हादसे की खबर सुनते ही चारों युवक के परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां दो युवकों की मौत की खबर सुनते ही कोहराम मच गया. अस्पताल परिसर में परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे. वहीं मामले की सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची और दोनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेजने की तैयारी की जा रही है. थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि घटना काफी दुखद है. परिजन शोक में डूबे हुए हैं इस वजह से अब तक ये नहीं चल पया है कि किस वाहन ने बाइक को टक्कर मारी है.