ETV Bharat / state

दुमकाः अवैध पत्थर खदान का चाल धंसा, 2 लोगों की मौत, 1 घायल

author img

By

Published : Jan 6, 2020, 7:51 PM IST

Updated : Jan 6, 2020, 10:09 PM IST

शिकारीपाड़ा में पत्थर खदान के चाल धंसने से 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 1 शख्स बुरी तरह से घायल हो गया.

Two dead in illegal stone quarry in Dumka
पत्थर खदान का चाल धंसने से 2 लोगों की मौत

दुमका: जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के कौडीगड़ में अवैध पत्थर खदान के चाल धंसने से 3 लोग जख्मी हो गए, जिसमें 2 की मौत हो गई. यह खदान अवैध है, उसके बाद भी यह खदान चल रहा है.

पुलिस ने बताया कि इस खदान को अशोक चौधरी और नारायण मंडल चला रहे हैं. रविवार रात पत्थर खनन के दौरान चाल धंस गया, जिसमें 3 लोग जख्मी हो गए, जिसमें 2 की मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें:- झारखंड : नव वर्ष की पूर्व संध्या पर झारखंड में सड़क हादसा, दो की मौत

मृतक बाबूलाल सोरेन (25 वर्ष), पिंगड़िया और कोसिया टुडू (45 वर्ष) कौडीगड़ का रहने वाला है. घायल धनराज पाल शिकारीपाड़ा का निवासी है, जिसका इलाज अस्पताल में जारी है.

दुमका: जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के कौडीगड़ में अवैध पत्थर खदान के चाल धंसने से 3 लोग जख्मी हो गए, जिसमें 2 की मौत हो गई. यह खदान अवैध है, उसके बाद भी यह खदान चल रहा है.

पुलिस ने बताया कि इस खदान को अशोक चौधरी और नारायण मंडल चला रहे हैं. रविवार रात पत्थर खनन के दौरान चाल धंस गया, जिसमें 3 लोग जख्मी हो गए, जिसमें 2 की मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें:- झारखंड : नव वर्ष की पूर्व संध्या पर झारखंड में सड़क हादसा, दो की मौत

मृतक बाबूलाल सोरेन (25 वर्ष), पिंगड़िया और कोसिया टुडू (45 वर्ष) कौडीगड़ का रहने वाला है. घायल धनराज पाल शिकारीपाड़ा का निवासी है, जिसका इलाज अस्पताल में जारी है.

Intro:शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के कौडिगड़ में अवैध पत्थर खदान जो पहले आदित्य गोस्वामी चलता था, इस खदान पर पहले खनन पदाधिकारी द्वारा केस दर्ज किया गया था, आज भी इस पत्थर खदान पर केस चल रहा है, फिर भी आदित्य गोस्वामी इस खदान को, अशोक चौधरी, मल्लरपुर रामपुरहाट, नारायण मंडल, कपसदंगल, बीरभूम का रहने वाला है, इन दोनों को खदान चलाने दिया है,आज रात पत्थर खदान का चाल धसने से3 आदमी जख्मी हो गए, जिसमे2 आदमी की मौत हो गई, जो बाबुलाल सोरेन 25 वर्स, पिंगड़िया, कोसिया टुडू 45 वर्ष, कौडिगड़ का रहने वाला है,घायल धनराज पाल, शिकारीपाड़ा का है अभी घायल अवस्था मे हॉस्पिटल में हैBody:फ़ोटो केप्सन अपने कार्यालय में खदान में मरने वाला का पी सी करते पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी संजय कुमार मालवीय,अवर निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह,Conclusion:
Last Updated : Jan 6, 2020, 10:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.