रांची: झारखंड में बांग्लादेशी और रोहिंग्याओं की अवैध घुसपैठ के खिलाफ अब ईडी जांच करेगी. इस मामले में ईडी ने पांच एफआईआर दर्ज की है. निशिकांत दुबे का कहना है कि अवैध घुसपैठिए झारखंड की जमीन पर कब्जा कर रहे हैं और अब इसी अवैध तरीके से हासिल किए गए जमीन की जांच ईडी करेगी.
झारखंड में बांग्लादेशी के घुसपैठ के खिलाफ अब ईडी ने अपनी जांच शुरू करेगी. इस बात की जानकारी बीजेपी के गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में दी है. संवाददाता हितेश चौधरी के साथ बातचीत के दौरान निशिकांत दुबे ने कहा कि संथाल परगना में आदिवासियों की 17 प्रतिशत जनसंख्या घटी है और बांग्लादेशी घुसपैठिए बढ़े हैं. निशिकांत दुबे ने 2011 के जनगणना का हवाला देते हुए कहा कि पूरे देश में मुसलमानों की जनसंख्या 4 फीसदी बढ़ी लेकिन झारखंड में उनकी जनसंख्या 14 प्रतिशत बढ़ी है. जबकि आदिवासी 45 फीसदी से 28 फीसदी पर आ गए हैं. निशिकांत दुबे ने कहा कि घुसपैठिए अवैध तरीके से जमीन कब्जा कर रहे हैं और इसी मामले में ईडी ने पांच एफआईआर दर्ज किए हैं. इस केस की जांच पर ईडी के अलावा एनआईए भी जांच कर रही है और भारत सरकार चाहती है कि यहां एनआरसी लागू हो.
झारखंड विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में बीजेपी की तरफ से कथित बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे को बहुत ही जोरशोर से उठाया जा रहा है. पीएम मोदी भी रविवार को जब झारखंड दौरे पर आए तो उन्होंने भी इस मुद्दे को उठाया. पीएम ने कहा कि झारखंड और पश्चिम बंगाल में अवैध घुसपैठ के लिए एक बड़ा सिंडिकेट सक्रिय है. पीएम ने कहा कि रोहिंग्या और बांग्लादेशियों की घुसपैठ की सुविधा देकर संथाल और कोल्हान में डेमोग्राफी में बदलाव किया जा रहा है. पीएम ने इसके लिए झामुमो, कांग्रेस और राजद को जिम्मेदार बताया था.
ये भी पढ़ें: