दुमकाः नगर थाना क्षेत्र के प्राइवेट बस स्टैंड से दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों के नाम मोहम्मद इकराम और पवन पाल हैं. मोहम्मद इकराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जराडीह और पवन शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के ढाका गांव का रहने वाला है.
यह भी पढ़ेंःCyber Crime: अपराधियों के बाहरी राज्यों का लिंक खंगालेगी टीम वन, जांच की गति होगी तेज
नगर थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दो साइबर अपराधी एटीएम से पैसा निकालने पहुंचे हैं. इस सूचना के आधार पर पुलिस सिविल ड्रेस में बस स्टैंड स्थित एटीएम के पास तैनात हो गई. इसी दौरान एटीएम के समीप दो संदिग्ध दिखे, जिसे पकड़ कर पूछताछ और तलाशी की गई. तलाशी में उनके पास से कई एटीएम कार्ड मिले. इसके बाद दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
कमीशन पर करता है काम
दोनों अपराधियों ने पूछताछ में बताया है कि साइबर अपराधी कोई और है हम सिर्फ कमीशन पर एटीएम से पैसा निकालते हैं. गिरफ्तार दोनों अपराधियों ने पुलिस को यह भी बताया कि पैसा निकालने पर 10 प्रतिशत कमीशन मिलता है. पुलिस को यह भी बताया कि पिछले कुछ महीनों में चालीस लाख रुपये की निकासी की है, जिसमें चार लाख कमीशन के रूप में मिला है.
देवघर जिले के हैं मुख्य साइबर अपराधी
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधी देवघर जिले के पालोजोरी थाना क्षेत्र के मासूम अंसारी, शोभन अंसारी, मोहसिन अंसारी के लिए काम करते हैं. इसके साथ ही रामपुरहाट थाना क्षेत्र के भानु यादव और जामा थाने के बाबाई हेंब्रम फर्जी सिम कार्ड उपलब्ध कराते हैं. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से मिले सुराग के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.