ETV Bharat / state

दुमका में गिरा मिट्टी का मकान, एक ही परिवार के तीन लोग घायल - दुमका के मसलिया

दुमका के मसलिया में एक परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा मकान के धंसने से हुआ (house collapse in Dumka). घटना के वक्त सभी सदस्य घर में ही थे.

house collapse in Dumka
मकान धंसने से तीन घायल
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 29, 2023, 7:22 AM IST

Updated : Sep 29, 2023, 12:52 PM IST

दुमकाः जिले के मसलिया थाना क्षेत्र के खुटोजोरी पंचायत अंतर्गत पाटनपुर गांव में गुरुवार की रात एक मिट्टी का मकान धंस गया. हादसे में घर के तीन सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए. पाटनपुर गांव दुमका - देवघर की सीमा पर स्थित है, इसलिए उसे इलाज के लिए नज़दीक के देवघर जिला के पालोजोरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ेंः Dumka News: सड़क हादसों में दो लोगों की मौत, अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हुआ हादसा

क्या है पूरा मामलाः मिली जानकारी के अनुसार दुमका के मसलिया थाना क्षेत्र के पाटनपुर गांव के निवासी परमेशोल टुडू के कच्चे मकान की दीवार विगत दिनों हुई लगातार बारिश की वज़ह से कमजोर हो गई थी, वो गुरुवार रात को अचानक से धंस गई, जिसमें परमेशोल टुडू, पत्नी सुरुजमनी मरांडी और पुत्रवधु फुलमनी हेम्ब्रम दब गई. वहीं घर में मौजूद तीनों बच्चे बाल-बाल बच गए. इस घटना में गृहस्वामी परमेशोल के माथे पर गंभीर चोट लगी है और वह लहूलुहान हो गया. जबकि उसकी पत्नी सुरुजमनी का दाहिना पैर पूरी तरह से चूर हो गया. ग्रामीणों ने आनन फानन में मलबा को हटाकर तीनों को बाहर निकाला. परमेशोल ने बताया कि बेटा कालीश्वर टुडू घर पर नहीं है. वह काम के लिए मुंबई गया हुआ है.

क्या कहते हैं थाना प्रभारीः मिट्टी का घर गिरने से तीन लोग घायल हो गए. इस पूरे मामले पर मसलिया के थाना प्रभारी ईश्वर दयाल मुंडा ने कहा कि घायलों को कुछ ही किलोमीटर दूर पर स्थित पालोजोरी के अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है. सुबह में मसलिया अंचल के सीओ के स्तर पर पीड़ित परिवार को मदद देने की कार्रवाई की जाएगी.

दुमकाः जिले के मसलिया थाना क्षेत्र के खुटोजोरी पंचायत अंतर्गत पाटनपुर गांव में गुरुवार की रात एक मिट्टी का मकान धंस गया. हादसे में घर के तीन सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए. पाटनपुर गांव दुमका - देवघर की सीमा पर स्थित है, इसलिए उसे इलाज के लिए नज़दीक के देवघर जिला के पालोजोरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ेंः Dumka News: सड़क हादसों में दो लोगों की मौत, अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हुआ हादसा

क्या है पूरा मामलाः मिली जानकारी के अनुसार दुमका के मसलिया थाना क्षेत्र के पाटनपुर गांव के निवासी परमेशोल टुडू के कच्चे मकान की दीवार विगत दिनों हुई लगातार बारिश की वज़ह से कमजोर हो गई थी, वो गुरुवार रात को अचानक से धंस गई, जिसमें परमेशोल टुडू, पत्नी सुरुजमनी मरांडी और पुत्रवधु फुलमनी हेम्ब्रम दब गई. वहीं घर में मौजूद तीनों बच्चे बाल-बाल बच गए. इस घटना में गृहस्वामी परमेशोल के माथे पर गंभीर चोट लगी है और वह लहूलुहान हो गया. जबकि उसकी पत्नी सुरुजमनी का दाहिना पैर पूरी तरह से चूर हो गया. ग्रामीणों ने आनन फानन में मलबा को हटाकर तीनों को बाहर निकाला. परमेशोल ने बताया कि बेटा कालीश्वर टुडू घर पर नहीं है. वह काम के लिए मुंबई गया हुआ है.

क्या कहते हैं थाना प्रभारीः मिट्टी का घर गिरने से तीन लोग घायल हो गए. इस पूरे मामले पर मसलिया के थाना प्रभारी ईश्वर दयाल मुंडा ने कहा कि घायलों को कुछ ही किलोमीटर दूर पर स्थित पालोजोरी के अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है. सुबह में मसलिया अंचल के सीओ के स्तर पर पीड़ित परिवार को मदद देने की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Sep 29, 2023, 12:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.