ETV Bharat / state

दुमका: स्वास्थ्य विभाग का ढुलमुल रवैया, 1 साल में भी पूरा नहीं हो सका DMCH में तीन ऑपरेशन थिएटर

दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक साल पहले तीन ऑपरेशन थिएटर का निर्माण कार्य शुरू किया गया था, जो अबतक अधर में लटका हुआ है. अस्पताल में केवल एक ही ऑपरेशन थिएटर है, जहां एक ही गंभीर मरीज का इलाज हो सकता है. अस्पताल में अगर एक साथ दो गंभीर मरीज पहुंच जाता है तो एक को घंटों इंतजार करना पड़ता है, जबकि यह अस्पताल दुमका ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों का भी स्वास्थ्य व्यवस्था टिका हुआ है.

author img

By

Published : Jun 24, 2020, 7:20 PM IST

Three operation theaters not completed in one year in DMCH
एक ओटी के भरोसे चल रहा डीएमसीएच

दुमका: झारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली कितनी ढुलमुल है इसका नमूना दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में देखा जा सकता है. यहां एक साल पहले तीन ऑपरेशन थिएटर का निर्माण कार्य शुरू हुआ. पहला गायनेकोलॉजिस्ट के लिए, जिसमें महिलाओं का सिजेरियन डिलीवरी की व्यवस्था होनी है. दूसरा ऑर्थोपेडिक्स के लिए और तीसरा सर्जरी और इंजुरी के लिए, लेकिन आज तक इसका निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका. इसके लिए लाखों के उपकरण खरीदे गए जो निर्माणाधीन ऑपरेशन थिएटर में पड़ा हुआ है. लंबे समय तक उपकरणों का इस्तेमाल नहीं होने और इसकी कार्यक्षमता भी घट रही है.

देखें पूरी खबर
वर्तमान में एक ऑपरेशन थिएटर से चल रहा है काम
दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल पर सिर्फ दुमका ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों का भी स्वास्थ्य व्यवस्था टिका हुआ है, लेकिन अस्पताल में सिर्फ एक ही ऑपरेशन थिएटर है, जिसमें अगर कोई गंभीर एक्सीडेंट हुए मरीज का ऑपरेशन होता है. वहीं अगर किसी महिला का सिजेरियन डिलीवरी होनी है तो उसी में होता है. अगर अस्पताल में एक साथ दो केस आ गए तो वैसे स्थिति में मामला बेहद गंभीर हो जाता है.
क्या कहते हैं डीएमसीएच के सुपरिटेंडेंट
इस संबंध में जब ईटीवी भारत की टीम ने डीएमसीएच के सुपरिटेंडेंट डॉ रविंद्र कुमार से बात की तो उन्होंने बताया की निर्माण कार्य शुरू तो हुआ, लेकिन पिछले 6 महीने से बंद है. उन्होंने बताया कि एक ही ऑपरेशन थिएटर पर अभी सारी व्यवस्था की हुई है, जिससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
इसे भी पढे़ं:- दुमका: भुरभुरी पुल क्षतिग्रस्त होने से लोग परेशान, 250 करोड़ की लागत से बनी सड़क हुई बेकार


क्या कहती हैं उपायुक्त
इस संबंध में दुमका की उपायुक्त राजेश्वरी बी ने ईटीवी भारत से कहा की स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के क्रम में ऑपरेशन थिएटर के अधूरे पड़े होने की बात सामने आई है, इसे जल्द पूरा किया जाएगा.


तीनों ओटी का पूरा होना बेहद जरूरी
डीएमसीएच जैसे बड़े संस्थान में सिर्फ एक ऑपरेशन थिएटर होना काफी आश्चर्य की बात है. अस्पताल में तीन ओटी का निर्माण शुरू तो हुआ, लेकिन आज तक पूरा नहीं हो सका. सरकार को अविलंब इस दिशा में पहल करने की आवश्यकता है, जिससे लोगों को उसका अस्पताल का लाभ मिल सके.

दुमका: झारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली कितनी ढुलमुल है इसका नमूना दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में देखा जा सकता है. यहां एक साल पहले तीन ऑपरेशन थिएटर का निर्माण कार्य शुरू हुआ. पहला गायनेकोलॉजिस्ट के लिए, जिसमें महिलाओं का सिजेरियन डिलीवरी की व्यवस्था होनी है. दूसरा ऑर्थोपेडिक्स के लिए और तीसरा सर्जरी और इंजुरी के लिए, लेकिन आज तक इसका निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका. इसके लिए लाखों के उपकरण खरीदे गए जो निर्माणाधीन ऑपरेशन थिएटर में पड़ा हुआ है. लंबे समय तक उपकरणों का इस्तेमाल नहीं होने और इसकी कार्यक्षमता भी घट रही है.

देखें पूरी खबर
वर्तमान में एक ऑपरेशन थिएटर से चल रहा है काम
दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल पर सिर्फ दुमका ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों का भी स्वास्थ्य व्यवस्था टिका हुआ है, लेकिन अस्पताल में सिर्फ एक ही ऑपरेशन थिएटर है, जिसमें अगर कोई गंभीर एक्सीडेंट हुए मरीज का ऑपरेशन होता है. वहीं अगर किसी महिला का सिजेरियन डिलीवरी होनी है तो उसी में होता है. अगर अस्पताल में एक साथ दो केस आ गए तो वैसे स्थिति में मामला बेहद गंभीर हो जाता है.
क्या कहते हैं डीएमसीएच के सुपरिटेंडेंट
इस संबंध में जब ईटीवी भारत की टीम ने डीएमसीएच के सुपरिटेंडेंट डॉ रविंद्र कुमार से बात की तो उन्होंने बताया की निर्माण कार्य शुरू तो हुआ, लेकिन पिछले 6 महीने से बंद है. उन्होंने बताया कि एक ही ऑपरेशन थिएटर पर अभी सारी व्यवस्था की हुई है, जिससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
इसे भी पढे़ं:- दुमका: भुरभुरी पुल क्षतिग्रस्त होने से लोग परेशान, 250 करोड़ की लागत से बनी सड़क हुई बेकार


क्या कहती हैं उपायुक्त
इस संबंध में दुमका की उपायुक्त राजेश्वरी बी ने ईटीवी भारत से कहा की स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के क्रम में ऑपरेशन थिएटर के अधूरे पड़े होने की बात सामने आई है, इसे जल्द पूरा किया जाएगा.


तीनों ओटी का पूरा होना बेहद जरूरी
डीएमसीएच जैसे बड़े संस्थान में सिर्फ एक ऑपरेशन थिएटर होना काफी आश्चर्य की बात है. अस्पताल में तीन ओटी का निर्माण शुरू तो हुआ, लेकिन आज तक पूरा नहीं हो सका. सरकार को अविलंब इस दिशा में पहल करने की आवश्यकता है, जिससे लोगों को उसका अस्पताल का लाभ मिल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.