ETV Bharat / state

Dumka News: वन विभाग और शिकारीपाड़ा पुलिस को सफलता, ट्रैक्टर समेत तीन लाख की इमारती लकड़ी जब्त - three lakh cost illegal wood seized in dumka

दुमका वन विभाग और शिकारीपाड़ा थाना की पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर एक ट्रैक्टर अवैध लकड़ी जब्त की है. हालांकि चालक और लकड़ी माफिया भागने में सफल रहा. जब्त लकड़ियों की कीमत तीन लाख बताई जा रही है.

http://10.10.50.75//jharkhand/21-May-2023/jh-dum-02-karvai-10033_21052023193818_2105f_1684678098_270.jpg
Illegal Wood Seized Along With Tractor In Dumka
author img

By

Published : May 21, 2023, 9:20 PM IST

दुमका: जिले के शिकारीपाड़ा प्रखंड में वन विभाग की टीम और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से गोलदाहा गांव के समीप छापेमारी कर ट्रैक्टर पर लोड लगभग 50 बोटा इमारती लकड़ी जब्त की है. जब्त लकड़ियों की कीमत लगभग तीन लाख रुपए आंकी गई हैं. वहीं वन विभाग की इस कारवाई से लकड़ी माफियाओं में हड़कंप मच गया है.

ये भी पढे़ं-दुमका: बड़तल्ली पंचायत में पहला मनरेगा पार्क बनकर तैयार, 28 एकड़ में फैला परिसर किसानों के लिए है बेहद खास

वन विभाग और पुलिस टीम को देख चालक और लकड़ी माफिया फरारः शिकारीपाड़ा वन विभाग की टीम ने शिकारीपाड़ा थाना की पुलिस के सहगोग से गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की है. हालांकि वन विभाग की टीम और पुलिस को देखकर लकड़ी माफिया और ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. बताया जाता है कि ट्रैक्टर के माध्यम से इन कीमती लकड़ियों को पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला ले जाया जा रहा था. जिस जगह यह कार्रवाई हुई वहां से महज कुछ ही दूरी से पश्चिम बंगाल की सीमा शुरू हो जाती है. वहीं वन विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से लकड़ी माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.

शिकारीपाड़ा में लकड़ी और कोयला माफिया सक्रियः बता दें कि दुमका जिले के शिकारीपाड़ा प्रखंड क्षेत्र में लकड़ी और कोयला माफिया काफी सक्रिय हैं. इस क्षेत्र में घने जंगल हैं, जहां धड़ल्ले से पेड़ों की अवैध कटाई की जाती है. हालांकि प्रशासन के द्वारा माफियाओं पर लगातार कार्रवाई भी की जाती है लेकिन माफिया अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहे हैं. बताते चलें कि हाल के दिनों में इस प्रखंड क्षेत्र में खनन विभाग की टीम ने कोयला के कई अवैध खदानों और सुरंगों को ध्वस्त किया था.

दुमका: जिले के शिकारीपाड़ा प्रखंड में वन विभाग की टीम और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से गोलदाहा गांव के समीप छापेमारी कर ट्रैक्टर पर लोड लगभग 50 बोटा इमारती लकड़ी जब्त की है. जब्त लकड़ियों की कीमत लगभग तीन लाख रुपए आंकी गई हैं. वहीं वन विभाग की इस कारवाई से लकड़ी माफियाओं में हड़कंप मच गया है.

ये भी पढे़ं-दुमका: बड़तल्ली पंचायत में पहला मनरेगा पार्क बनकर तैयार, 28 एकड़ में फैला परिसर किसानों के लिए है बेहद खास

वन विभाग और पुलिस टीम को देख चालक और लकड़ी माफिया फरारः शिकारीपाड़ा वन विभाग की टीम ने शिकारीपाड़ा थाना की पुलिस के सहगोग से गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की है. हालांकि वन विभाग की टीम और पुलिस को देखकर लकड़ी माफिया और ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. बताया जाता है कि ट्रैक्टर के माध्यम से इन कीमती लकड़ियों को पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला ले जाया जा रहा था. जिस जगह यह कार्रवाई हुई वहां से महज कुछ ही दूरी से पश्चिम बंगाल की सीमा शुरू हो जाती है. वहीं वन विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से लकड़ी माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.

शिकारीपाड़ा में लकड़ी और कोयला माफिया सक्रियः बता दें कि दुमका जिले के शिकारीपाड़ा प्रखंड क्षेत्र में लकड़ी और कोयला माफिया काफी सक्रिय हैं. इस क्षेत्र में घने जंगल हैं, जहां धड़ल्ले से पेड़ों की अवैध कटाई की जाती है. हालांकि प्रशासन के द्वारा माफियाओं पर लगातार कार्रवाई भी की जाती है लेकिन माफिया अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहे हैं. बताते चलें कि हाल के दिनों में इस प्रखंड क्षेत्र में खनन विभाग की टीम ने कोयला के कई अवैध खदानों और सुरंगों को ध्वस्त किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.