ETV Bharat / state

दुमका: मसानजोर डैम में नाव हादसा, 3 शव बरामद, दो की तलाश जारी

author img

By

Published : Apr 24, 2020, 5:41 PM IST

दुमका में 23 अप्रैल को मसानजोर डैम में नाव पलटने से 5 लोग लापता हो गए थे. जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई थी. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने अब तक 3 लोगों का शव बरामद किया है. जबकि दो की तलाश अभी भी जारी है.

Three dead bodies recovered from Masanjor Dam in dumka
मसानजोर डैम से तीन शव बरामद

दुमका: जिले के मयूराक्षी नदी पर स्थित मसानजोर डैम में 23 अप्रैल को तेज आंधी के कारण से एक नाव पलट गया था, जिसमें पांच लोग लापता हो गए थे. इन पांच लोगों में तीन का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है. इसमें एक पुरुष मुख्तार मुर्मू, एक महिला पक्कू मरांडी और छह साल का बालक जुनास हेंब्रम शामिल है.

देखें पूरी खबर

मसानजोर डैम में अभी जो दो लोग लापता हैं, उनके नाम हैं छोटेलाल टुडू और आरसु मरांडी, जिसकी तलाश जारी है. पुलिस ने तीनों शव मसलिया थाना क्षेत्र के मकरमपुर गांव के नजदीक मयूराक्षी नदी से बरामद किया है. मुफस्सिल थाना पुलिस और मसलिया थाना पुलिस को इन शवों को खोजने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी है.

इसे भी पढे़ं:- दुमका: मसानजोर डैम में डूबे लोगों की तलाश जारी, गुरुवार को हुआ था हादसा


चापुड़िया गांव से गए थे जीतपुर
23 अप्रैल को ये सभी लोग नाव से कठलिया पंचायत के चापुड़िया गांव से एक रिश्तेदार के घर जीतपुर गए थे और वहां से वापस लौटने के दौरान यह हादसा हुआ था. तीन शव खोज लेने के बाद पुलिस अन्य दो शवों की तलाश में जुटी हुई है.

दुमका: जिले के मयूराक्षी नदी पर स्थित मसानजोर डैम में 23 अप्रैल को तेज आंधी के कारण से एक नाव पलट गया था, जिसमें पांच लोग लापता हो गए थे. इन पांच लोगों में तीन का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है. इसमें एक पुरुष मुख्तार मुर्मू, एक महिला पक्कू मरांडी और छह साल का बालक जुनास हेंब्रम शामिल है.

देखें पूरी खबर

मसानजोर डैम में अभी जो दो लोग लापता हैं, उनके नाम हैं छोटेलाल टुडू और आरसु मरांडी, जिसकी तलाश जारी है. पुलिस ने तीनों शव मसलिया थाना क्षेत्र के मकरमपुर गांव के नजदीक मयूराक्षी नदी से बरामद किया है. मुफस्सिल थाना पुलिस और मसलिया थाना पुलिस को इन शवों को खोजने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी है.

इसे भी पढे़ं:- दुमका: मसानजोर डैम में डूबे लोगों की तलाश जारी, गुरुवार को हुआ था हादसा


चापुड़िया गांव से गए थे जीतपुर
23 अप्रैल को ये सभी लोग नाव से कठलिया पंचायत के चापुड़िया गांव से एक रिश्तेदार के घर जीतपुर गए थे और वहां से वापस लौटने के दौरान यह हादसा हुआ था. तीन शव खोज लेने के बाद पुलिस अन्य दो शवों की तलाश में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.