दुमका: जिले के मयूराक्षी नदी पर स्थित मसानजोर डैम में 23 अप्रैल को तेज आंधी के कारण से एक नाव पलट गया था, जिसमें पांच लोग लापता हो गए थे. इन पांच लोगों में तीन का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है. इसमें एक पुरुष मुख्तार मुर्मू, एक महिला पक्कू मरांडी और छह साल का बालक जुनास हेंब्रम शामिल है.
मसानजोर डैम में अभी जो दो लोग लापता हैं, उनके नाम हैं छोटेलाल टुडू और आरसु मरांडी, जिसकी तलाश जारी है. पुलिस ने तीनों शव मसलिया थाना क्षेत्र के मकरमपुर गांव के नजदीक मयूराक्षी नदी से बरामद किया है. मुफस्सिल थाना पुलिस और मसलिया थाना पुलिस को इन शवों को खोजने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी है.
इसे भी पढे़ं:- दुमका: मसानजोर डैम में डूबे लोगों की तलाश जारी, गुरुवार को हुआ था हादसा
चापुड़िया गांव से गए थे जीतपुर
23 अप्रैल को ये सभी लोग नाव से कठलिया पंचायत के चापुड़िया गांव से एक रिश्तेदार के घर जीतपुर गए थे और वहां से वापस लौटने के दौरान यह हादसा हुआ था. तीन शव खोज लेने के बाद पुलिस अन्य दो शवों की तलाश में जुटी हुई है.