दुमकाः झारखंड में तीसरे चरण का चुनाव संपन्न हो चुका है. चुनाव के बाद दुमका में महागठबंधन के नेताओं ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक में कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय, तारीक अनवर और झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन शामिल हुए. बैठक के बाद महागठबंधन के नेताओं ने दावा किया कि इस लोकसभा चुनाव में उनका शानदार प्रदर्शन होगा.
झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में महागठबंधन शानदार प्रदर्शन करेगा. झारखंड में जिस तरह 2004 के लोकसभा चुनाव के परिणाम आये थे. जिसमें 13 सीट पर यूपीए जीता था वही दोहराया जायेगा.
ये भी पढ़ें- धनबाद में फिर से कांग्रेस की कीर्ति फैलाने के इरादे से आए हैं 'आजाद', जानिए उन…
हेमंत सोरेन की अगुवाई में विधानसभा चुनाव
मौके पर कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय ने केंद्र की मोदी सरकार और झारखंड की रघुवर सरकार की आलोचना की. उन्होंने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में हम अच्छा कर रहे हैं. आने वाले विधानसभा चुनाव भी हेमंत सोरेन की अगुवाई में लड़ा जाएगा. उसमें भी हमारी सरकार बनेगी. मुख्यमंत्री रह चुके हेमंत सोरेन के बारे में सुबोधकांत ने कहा कि हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री रहते हुए रघुवर दास से बेहतर काम किया था.