दुमकाः जिले के जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने महागठबंधन उम्मीदवार के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार भाजपा को झारखंड से भगाना है और झारखंड के लोगों को मुख्यमंत्री बनाना है.
यह भी पढ़ें- देवघर प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर चुनाव आयोग पहुंचा जेवीएम
भाजपा ने देश को लूटा
तेजस्वी यादव ने सभा में कहा कि भाजपा लोगों को पकिस्तान भगाना चाहती है, लेकिन हमलोग ऐसा होने नहीं देंगे. भाजपा ने देश को बर्बाद कर दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा के शासनकाल में महंगाई और भ्रष्टाचार चरम सीमा पार कर चुकी है. इसलिए भय और भ्रष्टाचार से आजादी चाहते हैं तो महागठबंधन के प्रत्याशी को अपना वोट देकर जीताना है. तेजस्वी ने कहा कि भाजपा सरकार की उपलब्धि है भय, भुखमरी और भ्रष्टाचार. उन्होंने देश की जनता के साथ धोखा किया है और झूठ की राजनीति की है. तेजस्वी यादव ने कहा कि राज्य से भूख, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी समाप्त करना है तो महागठबंधन को लाना होगा. उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनी तो बेरोजगारी दूर होगी और बेरोजगारी भत्ता मिलेगा.