दुमका: साइबर अपराधियों के क्राइम (Cyber Crime in Dumka) करने का तरीका बदलता जा रहा है. इस बार दुमका में साइबर अपराधी ने सरकारी स्कूल के शिक्षक सुभाष चंद्र सिंह के खाते से 2 लाख 59 हजार रुपये निकाल लिए. साइबर अपराधियों ने सुभाष चंद्र को फोन किया और कहा कि आपने जो बाइक लोन पर लिया है, उसका ब्याज दर कम किया जा रहा है और आपने जो रुपए जमा की है उसमें कुछ रुपये रिफंड किये जाएंगे. आप अपना डिटेल भेजें. साइबर क्रिमिनल ने शिक्षक को लगभग आधे घंटे तक मोबाइल पर उलझा कर रखा और कई ओटीपी मांग कर खाते में रखे दो लाख 59 हजार रुपये निकाल लिए. जब बैंक का मैसेज शिक्षक के मोबाइल में आया तो वह दौड़ता हुआ थाना पहुंचा.
ये भी पढ़ें- साइबर क्राइम का बढ़ता दायराः जानिए, क्या है साइबर अपराधियों का ये तिलिस्म?
क्या कहते हैं शिक्षक: दुमका में साइबर ठगी के शिकार शिक्षक सुभाष चंद्र का कहना है कि मैं मसलिया प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय पोचेपानी में कार्यरत हूं. मैंने कुछ दिन पहले एक बाइक लोन पर लिया है. जिसमें कुछ रुपये जमा की है. आज अचानक एक अनजान व्यक्ति का फोन आया और उसने कहा कि आपने जो बाइक लोन में रुपए जमा किए हैं, उसमें कुछ रुपए रिफंड होंगे. आप कुछ जानकारी हमें दें. जैसे ही हमने कुछ जानकारी दी मेरे बैंक खाते से रुपए गायब हो गए. अब मेरे खाते में सिर्फ 58 रुपये शेष बचे हुए हैं.
क्या कहते हैं थाना प्रभारी: नगर थाना प्रभारी देवदत्त पोद्दार ने पीड़ित शिक्षक को सलाह दी कि आप अपने आवेदन में सारी बात लिखें. मामला मसलिया प्रखंड स्थित बैंक से हुई निकासी का है इसलिए एफआईआर वहां जाकर दर्ज कराएं. उसके आगे की कार्रवाई की जाएगी.