दुमका: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धतिकबोना गांव में राजेश पूजा नामक एक पहाड़िया युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. उसका शव गांव के अंतिम छोर पर एक पेड़ से लटकता मिला. मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोरटंगा गांव का रहने वाला था और बिजली वायरिंग का काम करता था. पिछले कुछ समय से वह धतिकबोना गांव में एक किराए के कमरे में पत्नी सुष्मिता हांसदा के साथ रहा करता था.
ये भी पढ़ें- Suicide in Dhanbad: धनबाद में प्रेमी प्रेमिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या की
पत्नी ने बताया- उसे शक था मेरा प्रेम प्रसंग किसी और से चल रहा है
दुमका में प्रेम प्रसंग में आत्महत्या (Suicide in Love Affair in Dumka) का मामला लग रहा है. मृतक राजेश की पत्नी सुष्मिता हांसदा ने कहा कि मेरे पति को शक था कि मेरा प्रेम प्रसंग किसी और युवक से चल रहा है. जबकि ऐसी कोई बात नहीं थी. वह इस बात को लेकर हमेशा मुझसे लड़ता था. कल भी इस पर विवाद हुआ था. रात में खाना खाकर वह बाहर यह कहकर निकला कि मैं वापस आ भी सकता हूं या नहीं भी. रात में वापस नहीं आया. आज सुबह ग्रामीणों ने बताया कि गांव के अंतिम छोर पर एक पेड़ से उसका शव लटका हुआ है.
मौके पर पहुंची पुलिस
दुमका में आत्महत्या (Suicide in Dumka) की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और पहाड़िया युवक का शव पेड़ से नीचे उतरवाया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मुफस्सिल थाना पुलिस का कहना है कि इस मामले में जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.