दुमका: जिले के दिग्घी गांव स्थित फुलो झानो मेडिकल कॉलेज परिसर में शनिवार को मेस संचालक और उसके लोगों के साथ छात्रों की झड़प हो गयी. मामला तब और बढ़ गया जब मेस संचालक के लोगों की दो-तीन छात्रों से हाथापाई हो गई. छात्र हंगामा करने लगे. वे इस बात पर अड़े थे कि इस मेस संचालक को यहां से हटाया जाए और मेडिकल कॉलेज में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त की जाए. जब इसकी सूचना प्रशासन को मिली तो प्रशासन के अधिकारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और मामले को शांत कराया.
क्या है पूरा मामला?: बताया जाता है कि जब छात्रों ने मेस के संचालन में अनियमितता और उनके अभद्र व्यवहार का विरोध किया तो दो-तीन छात्रों की पिटाई कर दी गयी. इस पर सभी छात्र उग्र हो गये. तभी मेस संचालक और उसके लोगों ने खुद को प्रिंसिपल के कमरे में बंद कर लिया. छात्र उसे बाहर निकालने के लिए हंगामा करने लगे. इससे पूरे मेडिकल कॉलेज परिसर का माहौल अशांत हो गया.
मौके पर पहुंची पुलिस: इस हंगामे की जानकारी जब प्रशासन को हुई तो दुमका सीओ अमर कुमार बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ मेडिकल कॉलेज परिसर पहुंचे. बाद में कई थाना प्रभारी भी मेडिकल कॉलेज पहुंचे. छात्र इस बात पर अड़े थे कि मेस संचालक को तत्काल हटाया जाये. छात्रों ने बताया कि मेस मैनेजर और उसके लोग आपस में खूब गाली-गलौज और मारपीट करते थे. ऐसे में हम सभी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. यहां की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जानी चाहिए. पुलिस बल तैनात किया जाए.
सीओ ने समस्या के समाधान का दिया आश्वासन: काफी मेहनत के बाद प्रशासन छात्रों को समझाने में सफल रहा. छात्रों की समस्याओं को सुनने के बाद दुमका सीओ अमर कुमार ने उन्हें आश्वासन दिया कि चाहे मेस संचालक को हटाने की बात हो या यहां सुरक्षा बहाल करने की, कॉलेज प्रबंधन के साथ बैठक कर सभी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जायेगा.
यह भी पढ़ें: DDC ने फुलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, फार्मासिस्ट को शोकॉज
यह भी पढ़ें: एक शव को तलाश रहे 400 छात्र और सरकार, जानिए आखिर क्या है इस डेड बॉडी की खासियत