ETV Bharat / state

दुमका उपचुनाव को लेकर सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम, प्रशासन ने की सभी तैयारियां

3 नवंबर को होने वाले दुमका विधानसभा उपचुनाव में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. डीसी व एसपी ने बैठक कर सुरक्षा से संबंधित तमाम बिंदुओं पर समीक्षा की. खासकर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विशेष नजर रहेगी.

author img

By

Published : Oct 7, 2020, 7:58 PM IST

दुमका उपचुनाव
दुमका उपचुनाव

दुमकाः आगामी 3 नवंबर को होने वाले दुमका विधानसभा उपचुनाव में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए जिला प्रशासन पुरजोर प्रयास में जुटा है. दुमका उपायुक्त जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश्वरी बी एसपी अम्बर लकड़ा के साथ मिलकर सुरक्षा से संबंधित तमाम बिंदुओं पर नजर बनाए हुए हैं. बूथों से लेकर स्ट्रांग रूम सभी स्थानों का बारीकी से निरीक्षण किया जा रहा है.

देखें पूरी खबर

कहां कितनी संख्या में सुरक्षा बल चाहिए इस पर मंथन चल रहा है. खास तौर पर दुमका विधानसभा का मसलिया प्रखंड क्षेत्र में हाल के दिनों में नक्सली गतिविधियां देखी गईं वहां व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए जा रहे हैं.

एसपी अम्बर लकड़ा ने बताया कि हमारे पास जो जिला पुलिस बल के जवान हैं उसके अतिरिक्त जिला पुलिस मुख्यालय से केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की मांग की है.

यह भी पढ़ेंः बिहार चुनाव : एनडीए में सीट बंटवारे का एलान, जेडीयू को मिलीं 122 सीटें

एसपी ने बताया कि इस बार कोरोना को लेकर बूथों की संख्या बढ़ाई गई है. लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग पालन करवाना है. ऐसे में हमें ज्यादा सुरक्षा बलों की जरूरत होगी. 2019 के आम चुनाव के मुकाबले 40% ज्यादा हमें सुरक्षा बल चाहिए. इसके लिए पुलिस मुख्यालय को लिखा जा चुका है. पुलिस मुख्यालय से इस पर लगातार चर्चा भी की जा रही है.

नक्सली क्षेत्रों में रखी जा रही है विशेष निगरानी

दुमका एसपी अंबर लकड़ा ने बताया कि मसलिया प्रखंड का जो क्षेत्र है वहां नक्सली गतिविधियों के मद्देनजर लगातार कार्रवाई हो रही है. इंटेलिजेंस के रिपोर्ट के आधार पर विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं. एसपी ने जनता से अपील किया कि हमारे हमारी सुरक्षा व्यवस्था काफी पुख्ता है और भयमुक्त वातावरण में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराया

उपायुक्त व जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश्वरी बी का कहना है कि सुरक्षा के मद्देनजर हम तमाम बिंदुओं पर नजर बनाए हुए हैं . एसपी के साथ मिलकर लगातार इस पर चर्चा हो रही है . उन्होंने कहा कि यह तय है कि जनता को सुरक्षित माहौल प्रदान किया जाएगा ताकि वे भयमुक्त वातावरण में अपना मतदान करें. राजेश्वरी भी कहती है कि हमें इसके लिए जनता का भी सहयोग चाहिए.

दुमकाः आगामी 3 नवंबर को होने वाले दुमका विधानसभा उपचुनाव में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए जिला प्रशासन पुरजोर प्रयास में जुटा है. दुमका उपायुक्त जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश्वरी बी एसपी अम्बर लकड़ा के साथ मिलकर सुरक्षा से संबंधित तमाम बिंदुओं पर नजर बनाए हुए हैं. बूथों से लेकर स्ट्रांग रूम सभी स्थानों का बारीकी से निरीक्षण किया जा रहा है.

देखें पूरी खबर

कहां कितनी संख्या में सुरक्षा बल चाहिए इस पर मंथन चल रहा है. खास तौर पर दुमका विधानसभा का मसलिया प्रखंड क्षेत्र में हाल के दिनों में नक्सली गतिविधियां देखी गईं वहां व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए जा रहे हैं.

एसपी अम्बर लकड़ा ने बताया कि हमारे पास जो जिला पुलिस बल के जवान हैं उसके अतिरिक्त जिला पुलिस मुख्यालय से केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की मांग की है.

यह भी पढ़ेंः बिहार चुनाव : एनडीए में सीट बंटवारे का एलान, जेडीयू को मिलीं 122 सीटें

एसपी ने बताया कि इस बार कोरोना को लेकर बूथों की संख्या बढ़ाई गई है. लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग पालन करवाना है. ऐसे में हमें ज्यादा सुरक्षा बलों की जरूरत होगी. 2019 के आम चुनाव के मुकाबले 40% ज्यादा हमें सुरक्षा बल चाहिए. इसके लिए पुलिस मुख्यालय को लिखा जा चुका है. पुलिस मुख्यालय से इस पर लगातार चर्चा भी की जा रही है.

नक्सली क्षेत्रों में रखी जा रही है विशेष निगरानी

दुमका एसपी अंबर लकड़ा ने बताया कि मसलिया प्रखंड का जो क्षेत्र है वहां नक्सली गतिविधियों के मद्देनजर लगातार कार्रवाई हो रही है. इंटेलिजेंस के रिपोर्ट के आधार पर विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं. एसपी ने जनता से अपील किया कि हमारे हमारी सुरक्षा व्यवस्था काफी पुख्ता है और भयमुक्त वातावरण में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराया

उपायुक्त व जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश्वरी बी का कहना है कि सुरक्षा के मद्देनजर हम तमाम बिंदुओं पर नजर बनाए हुए हैं . एसपी के साथ मिलकर लगातार इस पर चर्चा हो रही है . उन्होंने कहा कि यह तय है कि जनता को सुरक्षित माहौल प्रदान किया जाएगा ताकि वे भयमुक्त वातावरण में अपना मतदान करें. राजेश्वरी भी कहती है कि हमें इसके लिए जनता का भी सहयोग चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.