दुमका: देशभर में 12 अगस्त मंगलवार को कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इस मौके पर जिले के जामा प्रखंड के कैरावनी में भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है. इस दौरान लोग समाजिक दूरी का भी पालन कर रहे हैं.
भगवान श्रीकृष्ण का जन्मदिन जिले में सादगी के साथ मनाया गया. कोरोना का असर महोत्सव पर साफ दिखा. जिसके चलते जिले के कई मुख्य मंदिरों पर ताला लटका रहा. हालांकि भक्त मंदिर में आए और गेट के बाहर से ही भगवान की पूजा अर्चना की. मंदिर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए कई जगह पर पुलिस भी तैनात रही. जन्माष्टमी के पावन पर्व के उपलक्ष्य में जामा प्रखंड अंतर्गत कैरावनी में श्रीकृष्णा जन्माष्टमी सादगी पूर्वक मनाया गया. जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस का बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से जारी प्रोटोकॉल के अनुरूप जन्माष्टमी पर्व को मनाया गया.
इस दौरान सामाजिक दूरी का ख्याल रखते हुए कलश शोभा यात्रा निकाली गई. उसके निर्धारित पूजा कार्यक्रम को सादगी पूर्वक किया गया. बता दें कि यहां हर साल श्रीकृष्णा जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन के साथ पूजा का आयोजन धूम-धाम से किया जाता था, लेकिन इस बार कोरोना को लेकर समिति की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रद्द कर दिया गया था. इधर प्रखंड क्षेत्र के जामा, महारो, बारापलासी लकड़ा पहाड़ी, चिकनीया सहित अन्य क्षेत्रों में सादगी से जन्माष्टमी का पावन पर्व मनाया गया.
इसे भी पढ़ें- रामगढ़: जुगाड़ की नाव बनी सहारा, हर रोज मौत से लड़ते हैं यहां के ग्रामीण
इस मौके केराबावी पूजा समिति के सदस्यों में फलानंद यादव, गिरीश पंजीयारा, बलराम पंजीयारा, राजेश पंजीयारा, राजीव कुमार पंजीयारा, कामदेव यादव, यशवंत सहित दर्जनों सदस्य मौजूद थे. इस दौरान समिति के सदस्यों ने आए हुए श्रद्धालुओं को सामाजिक पूरी बनाकर पूजा करने का अपील की.