दुमका: जिले के शिकारीपाड़ा प्रखंड में पदाधिकारी और थाना प्रभारी के जरिए सेनिटाइजर का छिड़काव किया गया. पुलिस निरीक्षक अपने दलबल के साथ कोरोना वायरस को समाप्त करने के लिए जगह-जगह सेनिटाइजर का छिड़काव करवा रहे हैं. वहीं, लोगों को इकट्ठा होने से मना कर रहे हैं.
उपराजधानी के शिकारीपाड़ा बाजार में कोरोना वायरस को समाप्त करने के लिए जगह-जगह सेनिटाइजर का छिड़काव करवाया जा रहा है. वहीं, सभी लोगों से अपील की जा रही है कि वह बेवजह घर से बाहर ना निकले. अगर बहुत ज्यादा जरूरी हो तो तभी बाहर निकले, साथ ही अपना काम करें और एक साथ किसी भी परिस्थिति में जमावड़ा ना लगाएं और शिकारीपाड़ा बाजार में एक चेकपोस्ट भी लगाया गया.
ये भी पढ़ें- कोरोना से बचाव: सीएम ने की हाई लेवल मीटिंग, सभी विभागों को दिया विशेष दिशा-निर्देश
शिकारीपाड़ा प्रखंड विकास पदाधिकारी सह थाना प्रभारी से चेकपोस्ट के लगाए जाने पर उन्होंने कहा कि बाहर से कोई भी वाहन अगर आता है, तो उसकी जांच शिकारीपाड़ा प्रखंड में ही रोककर डॉक्टर टीम के जरिए जांच कर छोड़ा जाएगा.