ETV Bharat / state

मां के साथ सोई छात्रा की हत्या मामले में एसपी ने की पूछताछ, परिजनों से ली घटना की जानकारी - दुमका में लड़की की हत्या

शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के गांव में नाबालिग छात्रा की हत्या कर शव को जला देने के मामले की जांच के लिए एसपी अम्बर लकड़ा घटनास्थल पर पहुंचे. यहां उन्होंने परिजनों से पूछताछ की.

SP interrogated to family in murder of girl in dumka who slept with her mother
मां के साथ सोई छात्रा की हत्या मामले में एसपी ने की पूछताछ
author img

By

Published : May 20, 2021, 9:11 AM IST

दुमका: जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के गांव में नाबालिग छात्रा की हत्या कर शव को जला देने के मामले की जांच के लिए एसपी अम्बर लकड़ा घटनास्थल पर पहुंचे. यहां उन्होंने मृतका की छोटी बहन, उसकी सहेली और परिजनों से पूछताछ की.

SP interrogated to family in murder of girl in dumka who slept with her mother
मां के साथ सोई छात्रा की हत्या मामले में एसपी ने की पूछताछ

ये भी पढ़ें-दुमका में मां की नींद खुली तो गायब थी साथ सो रही बेटी, गली में हालात देख निकल गई चीख

बता दें कि चार दिन पहले 16 मई को नाबालिग छात्रा की हत्या कर उसके शव को जला देने का मामला सामने आया था. वारदात उस वक्त हुई जब छात्रा अपनी मां के पास सोई हुई थी. देर रात मां की नींद टूटी तो देखा कि बेटी बिछावन पर नहीं है. वह बाहर निकली तो गली में बेटी जलती मिली, उसने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हुई. इधर जांच और पूछताछ के बाद एसपी अंबर लकड़ा ने कहा कि अभी वह कुछ बयान नहीं दे सकते, जांच के निष्कर्ष के बाद ही कुछ खुलासा किया जाएगा.

SP interrogated to family in murder of girl in dumka who slept with her mother
मां के साथ सोई छात्रा की हत्या मामले में एसपी ने की पूछताछ

ये था मामला

नाबालिग 9वीं की छात्रा थी. वह रात में अपनी मां के साथ सो रही थी. जब मां की नींद खुली तो देखा की बेटी बिछावन पर नहीं है. वह तत्काल बाहर निकली तो घर से बाहर जाने के रास्ते गली में बेटी आग से घिरी हुई मिली. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. इस मामले में दुष्कर्म की आशंका भी जताई गई थी.

दुमका: जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के गांव में नाबालिग छात्रा की हत्या कर शव को जला देने के मामले की जांच के लिए एसपी अम्बर लकड़ा घटनास्थल पर पहुंचे. यहां उन्होंने मृतका की छोटी बहन, उसकी सहेली और परिजनों से पूछताछ की.

SP interrogated to family in murder of girl in dumka who slept with her mother
मां के साथ सोई छात्रा की हत्या मामले में एसपी ने की पूछताछ

ये भी पढ़ें-दुमका में मां की नींद खुली तो गायब थी साथ सो रही बेटी, गली में हालात देख निकल गई चीख

बता दें कि चार दिन पहले 16 मई को नाबालिग छात्रा की हत्या कर उसके शव को जला देने का मामला सामने आया था. वारदात उस वक्त हुई जब छात्रा अपनी मां के पास सोई हुई थी. देर रात मां की नींद टूटी तो देखा कि बेटी बिछावन पर नहीं है. वह बाहर निकली तो गली में बेटी जलती मिली, उसने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हुई. इधर जांच और पूछताछ के बाद एसपी अंबर लकड़ा ने कहा कि अभी वह कुछ बयान नहीं दे सकते, जांच के निष्कर्ष के बाद ही कुछ खुलासा किया जाएगा.

SP interrogated to family in murder of girl in dumka who slept with her mother
मां के साथ सोई छात्रा की हत्या मामले में एसपी ने की पूछताछ

ये था मामला

नाबालिग 9वीं की छात्रा थी. वह रात में अपनी मां के साथ सो रही थी. जब मां की नींद खुली तो देखा की बेटी बिछावन पर नहीं है. वह तत्काल बाहर निकली तो घर से बाहर जाने के रास्ते गली में बेटी आग से घिरी हुई मिली. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. इस मामले में दुष्कर्म की आशंका भी जताई गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.