दुमकाः सरकार बड़ी राशि खर्च कर विकास योजना पूर्ण करती है लेकिन जनता को उसका लाभ मिल रहा है कि नहीं उस पर नजर नहीं रखती. नतीजा यह होता है कि विकास योजना का सही लाभ जरूरतमंदों तक नहीं पहुंचता. हम बात कर रहे हैं दुमका जिले के जरमुंडी प्रखंड के बनवारा पंचायत के झिलवा गांव की. यहां पानी की समस्या को देखते हुए 5 वर्ष पूर्व लगभग 30 लाख की लागत से एक सोलर ड्रिंकिंग वाटर प्लांट स्थापित किया गया था.
यह भी पढ़ेंः झारखंड में 22 से 29 अप्रैल तक लॉकडाउन
इस गांव के लोगों को पाइप लाइन के माध्यम से घर-घर पानी पहुंचाया जाने लगा लेकिन पिछले 1 वर्ष से अधिक समय से यह प्लांट खराब है. इससे ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है.
क्या कहते हैं ग्रामीण
दुमका जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर जरमुंडी प्रखंड के झिलवा गांव पहुंचकर हमने ग्रामीणों से जाना कि इस वाटर प्लांट के खराब हो रहे थे उन्हें क्या परेशानी हो रही है.
ग्रामीणों ने बताया कि जब से यह प्लांट स्थापित हुआ हमारे गांव में जो पानी की समस्या थी उसका काफी हद तक निदान हुआ, लेकिन 1 वर्ष से अधिक समय से यह खराब है.
हमारे गांव में पानी की समस्या है. इस भीषण गर्मी में तो हमें काफी परेशानी हो रही है. वे जिला प्रशासन से अविलंब इस पर ध्यान देने की मांग कर रहे.
उपायुक्त ने कहा जल्द होगा समस्या का समाधान
जरमुंडी प्रखंड के झिलुआ गांव में पानी की समस्या और वाटर प्लांट खराब होने के संबंध में दुमका उपायुक्त राजेश्वरी बी से बात की गई. उन्होंने कहा कि विभाग को निर्देश दिया जाएगा कि जल्द इस पर जल्द कार्रवाई करें.
इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. ऐसे में झिलुआ गांव में वॉटर प्लांट का ठीक होना बेहद आवश्यक है. इस पर जिला प्रशासन को ध्यान देना चाहिए.