ETV Bharat / state

धूमधाम से संपन्न हुआ सोहराय, मांदर की थाप पर लोगों ने किया सामूहिक नाच - जामा प्रखंड में आदिवासी क्षेत्र में सोहराय पर्व बड़े ही धूमधाम से संपन्न

दुमका के जामा प्रखंड में आदिवासी क्षेत्र में सोहराय पर्व बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुआ. पांच दिनों तक चले इस पर्व के दौरान दर्जनों आदिवासी गांव में मांदर की थाप पर महिला, पुरुष और बच्चों ने सामूहिक नृत्य कर सोहराय का आनंद उठाया.

धूमधाम से संपन्न हुआ सोहराय, मांदर की थाप पर लोगों ने किया सामूहिक नाच
नाचते लोग
author img

By

Published : Jan 15, 2020, 6:47 PM IST

दुमकाः जिले के जामा प्रखंड के आदिवासी ग्रामीण क्षेत्र में धूमधाम से सोहराय पर्व बुधवार संपन्न हो गया. 5 दिनों तक चलने वाला सोहराय पर्व संथाल समुदाय का सबसे बड़ा पर्व है.

देखें पूरी खबर

और पढ़ें- साहिबगंज में सोहराय पर्व की धूम, बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत

बुधवार को प्रखंड के दुम्मा, ढोडली, प्रांचक, नावाडीह, सरेया, पिपरा आदि गांवों में धूमधाम से यह पर्व संपन्न हुआ. दर्जनों आदिवासी गांव में मांदर की थाप पर महिला, पुरुष और बच्चों ने सामूहिक नृत्य कर सोहराय का आनंद उठाया. सोहराय के अंतिम दिन लोग शिकार करने जंगल जाते हैं. लक्ष्य भेदने का प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है. सर्वप्रथम लक्ष्य भेदने वाले पुरुष को सम्मानित किया जाता है. इसके बाद विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन होता है, जैसे पाएका नृत्य, दशायें नृत्य, नागेडे़ नृत्य, घड़ा फोड़ आदि खेल का प्रतियोगिता होने के पश्चात सोहराय संपन्न होता है.

दुमकाः जिले के जामा प्रखंड के आदिवासी ग्रामीण क्षेत्र में धूमधाम से सोहराय पर्व बुधवार संपन्न हो गया. 5 दिनों तक चलने वाला सोहराय पर्व संथाल समुदाय का सबसे बड़ा पर्व है.

देखें पूरी खबर

और पढ़ें- साहिबगंज में सोहराय पर्व की धूम, बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत

बुधवार को प्रखंड के दुम्मा, ढोडली, प्रांचक, नावाडीह, सरेया, पिपरा आदि गांवों में धूमधाम से यह पर्व संपन्न हुआ. दर्जनों आदिवासी गांव में मांदर की थाप पर महिला, पुरुष और बच्चों ने सामूहिक नृत्य कर सोहराय का आनंद उठाया. सोहराय के अंतिम दिन लोग शिकार करने जंगल जाते हैं. लक्ष्य भेदने का प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है. सर्वप्रथम लक्ष्य भेदने वाले पुरुष को सम्मानित किया जाता है. इसके बाद विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन होता है, जैसे पाएका नृत्य, दशायें नृत्य, नागेडे़ नृत्य, घड़ा फोड़ आदि खेल का प्रतियोगिता होने के पश्चात सोहराय संपन्न होता है.

Intro:
जामा प्रखंड के आदिवासी ग्रामीण क्षेत्र में धूमधाम से सोहराय पर्व बुधवार सम्पन्न हो गया । 5 दिन तक चलने वाले सोहराय पर्व संथाल समुदाय का सबसे बड़ा पर्व है। बुधवार को प्रखंड के दुम्मा, ढोडली, प्रांचक, नावाडीह,सरेया, पिपरा आदी गांव में धूम धाम से संपन्न हुआ।Body:प्रखण्ड के दर्जनों आदिवासी गांव में मांदर की थाप पर ग्रामीण महिला, पुरुष एवं बच्चे नित्य जमकर सामुहिक नृत्य कर सोहराय का आनद उठाया। सोहराय के अंतिम दिन लोग शिकार करने जंगल जाते हैं। Conclusion: लक्ष्य वेधना का प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता था सर्वप्रथम लक्ष्य वेधने वाले पुरुष को सम्मानित किया जाता है। इसके बाद विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन होता जैसे पाएका नृत्य, दशायें नृत्य, नागेडे़ नृत्य, घड़ा फोड़ आदि खेल का प्रतियोगिता होने के पश्चात सोहराय संपन्न होता है।

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.