ETV Bharat / state

गढ़वा: सीएस और डीएस को दी हर्बल औषधि, बताए कोरोना से बचने का उपाय - गढ़वा समाचार

गढ़वा जिले में समाजसेवी ज्योतिषधर दुबे योगी सेना के अध्यक्ष विपुलधर दुबे ने गढ़वा के सिविल सर्जन डॉ एन के रजक और सदर अस्पताल की उप अधीक्षक डॉ रागनी अग्रवाल को हर्बल औषधि भेंट की और कोरोना से बचने के उपाय बताये.

समाजसेवी
समाजसेवी
author img

By

Published : May 27, 2020, 7:30 PM IST

गढ़वा: जिले में समाजसेवी ज्योतिषधर दुबे और योगी सेना के अध्यक्ष विपुलधर दुबे ने सिविल सर्जन डॉ एनके रजक और सदर अस्पताल की उप अधीक्षक डॉ रागिनी अग्रवाल को हर्बल औषधि भेंट की. इस दौरान उन्होंने इस औषधि का काढ़ा बनाने की विधि बताई और कहा कि इसके सेवन से इम्युनिटी पावर बढ़ेगा और कोरोना महामारी जैसी बीमारी से सुरक्षा होगी.

देखें पूरी खबर

इसके सेवन से रहता है शरीर स्वस्थ

अचला नावाडीह निवासी ज्योतिषधर दुबे गिलोय, नीम की पत्ती, कच्चा हल्दी, एलोविरा और तुलसी से भरा कार्टन दोनों पदाधिकारियों को प्रदान किया. इस दौरान उन्होंने एक-एक औषधि का गुण बताया और कहा कि इसके सेवन से शरीर स्वस्थ रहता है. यह सभी तरह के रोगों का नाश कर देता है. कोरोना इसके सामने कुछ भी नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि वह इसका प्रयोग 100 से अधिक लोगों पर चुके हैं.

यह भी पढ़ेंः रांची: 87 लोगों ने रद्द कराया अपना राशन कार्ड, 28 मई तक कार्ड जमा करने का है आदेश

जरुर करेंगे इसका सेवन

भेंट स्वीकारने के बाद सिविल सर्जन डॉ एन के रजक ने कहा कि मरता क्या नहीं करता. वे इसका अवश्य प्रयोग करेंगे. उन्हें इस पर भरोसा है.

गढ़वा: जिले में समाजसेवी ज्योतिषधर दुबे और योगी सेना के अध्यक्ष विपुलधर दुबे ने सिविल सर्जन डॉ एनके रजक और सदर अस्पताल की उप अधीक्षक डॉ रागिनी अग्रवाल को हर्बल औषधि भेंट की. इस दौरान उन्होंने इस औषधि का काढ़ा बनाने की विधि बताई और कहा कि इसके सेवन से इम्युनिटी पावर बढ़ेगा और कोरोना महामारी जैसी बीमारी से सुरक्षा होगी.

देखें पूरी खबर

इसके सेवन से रहता है शरीर स्वस्थ

अचला नावाडीह निवासी ज्योतिषधर दुबे गिलोय, नीम की पत्ती, कच्चा हल्दी, एलोविरा और तुलसी से भरा कार्टन दोनों पदाधिकारियों को प्रदान किया. इस दौरान उन्होंने एक-एक औषधि का गुण बताया और कहा कि इसके सेवन से शरीर स्वस्थ रहता है. यह सभी तरह के रोगों का नाश कर देता है. कोरोना इसके सामने कुछ भी नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि वह इसका प्रयोग 100 से अधिक लोगों पर चुके हैं.

यह भी पढ़ेंः रांची: 87 लोगों ने रद्द कराया अपना राशन कार्ड, 28 मई तक कार्ड जमा करने का है आदेश

जरुर करेंगे इसका सेवन

भेंट स्वीकारने के बाद सिविल सर्जन डॉ एन के रजक ने कहा कि मरता क्या नहीं करता. वे इसका अवश्य प्रयोग करेंगे. उन्हें इस पर भरोसा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.