ETV Bharat / state

दुमका: सोशल डिस्टेंसिंग का खुलेआम उल्लंघन, विद्यालय में बच्चों को बुलाकर बांटी गई सामाग्री - बच्चों के बीच विद्यालय में बुलाकर एमडीएम सामग्री का किया गया वितरण

दुमका के उत्क्रमित उच्च विद्यालय बनवारा में सोशल डिस्टेंसिंग का खुलेआम उल्लंघन किया. यहां शिक्षक के जरिए बच्चों के बीच विद्यालय में बुलाकर एमडीएम सामग्री का वितरण किया.

Social distancing is not being followed in Dumka
दुमका में सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हो रहा पालन
author img

By

Published : Apr 3, 2020, 10:33 AM IST

दुमका: जिले के जरमुंडी प्रखंड के विद्यालयों में छात्रों को मध्यान्ह भोजन सामग्री वितरण में विद्यालय प्रबंधन की तरफ से सावधानी नहीं बरती जा रही है. वहीं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं किया जा रहा है. बता दें कि विद्यालयों में लॉकडाउन का खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं.

लॉकडाउन की घोषणा के मद्देनजर जहां शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, प्रशासनिक महकमे के साथ-साथ आम लोग भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहें हैं. वहीं, इसके ठीक विपरीत जरमुंडी प्रखंड के विद्यालयों में सोशन डिस्टेंसिंग के अनुपालन की धज्जियां उड़ाई जा रही है. बता दें कि जरमुंडी प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय बनवारा में शिक्षा विभाग के जरिए दिए गए निर्देशों की अवहेलना कर छात्रों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया. बता दें कि शिक्षा विभाग के जरिए जारी निर्देशानुसार विद्यालय के सचिव, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष, संयोजिका के जरिए सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए घर-घर जाकर छात्रों के बीच सामग्री बांटने का निर्देश दिया गया था. जबकि इन सबके बावजूद जरमुंडी प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय बनवारा के प्रधानाध्यापक सह सचिव हराधन थानदार ने विद्यालय में सभी छात्र-छात्राओं को गुरुवार को विद्यालय में बुलाकर एमडीएम सामग्री का वितरण किया.

ये भी पढ़ें- कोरोना वॉरियर अरविंद सिंह, लॉकडाउन के बाद से अब तक नहीं गए घर

इस दौरान विद्यालय में मध्यान्ह भोजन सामग्री लेने के लिए विद्यालय में सैकड़ों छात्र- छात्राओं की भीड़ जमा हो गयी. वहीं, जिला प्रशासन लगातार लोगों को जागरूक कर रहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें लेकिन फिर भी लोग नहीं मान रहे हैं.

दुमका: जिले के जरमुंडी प्रखंड के विद्यालयों में छात्रों को मध्यान्ह भोजन सामग्री वितरण में विद्यालय प्रबंधन की तरफ से सावधानी नहीं बरती जा रही है. वहीं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं किया जा रहा है. बता दें कि विद्यालयों में लॉकडाउन का खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं.

लॉकडाउन की घोषणा के मद्देनजर जहां शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, प्रशासनिक महकमे के साथ-साथ आम लोग भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहें हैं. वहीं, इसके ठीक विपरीत जरमुंडी प्रखंड के विद्यालयों में सोशन डिस्टेंसिंग के अनुपालन की धज्जियां उड़ाई जा रही है. बता दें कि जरमुंडी प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय बनवारा में शिक्षा विभाग के जरिए दिए गए निर्देशों की अवहेलना कर छात्रों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया. बता दें कि शिक्षा विभाग के जरिए जारी निर्देशानुसार विद्यालय के सचिव, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष, संयोजिका के जरिए सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए घर-घर जाकर छात्रों के बीच सामग्री बांटने का निर्देश दिया गया था. जबकि इन सबके बावजूद जरमुंडी प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय बनवारा के प्रधानाध्यापक सह सचिव हराधन थानदार ने विद्यालय में सभी छात्र-छात्राओं को गुरुवार को विद्यालय में बुलाकर एमडीएम सामग्री का वितरण किया.

ये भी पढ़ें- कोरोना वॉरियर अरविंद सिंह, लॉकडाउन के बाद से अब तक नहीं गए घर

इस दौरान विद्यालय में मध्यान्ह भोजन सामग्री लेने के लिए विद्यालय में सैकड़ों छात्र- छात्राओं की भीड़ जमा हो गयी. वहीं, जिला प्रशासन लगातार लोगों को जागरूक कर रहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें लेकिन फिर भी लोग नहीं मान रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.