दुमका: जिला में पुलिसकर्मी सड़क पर जा रहे वाहनों से अवैध वसूली लगातार किया करते थे. किसी यात्री ने वसूली का वीडियो बनाकर सीएम हेमंत सोरेन के ट्यूटर पर भेज दिया, जिसके बाद सीएम ने संज्ञान लेकर एसपी को फॉरवर्ड कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
सीएम हेमंत सोरेन के हस्तक्षेप के बाद दुमका एसपी वाई एस रमेश ने अवैध वसूली कर रहे पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. इस मामले में एसपी ने एक एसआई सहित 6 जवान का निलंबित किया है. पुलिसकर्मियों पर आरोप है कि जामा और हंसडीहा थाना के जवान सड़क पर जा रहे वाहनों से अवैध वसूली करते थे.
इसे भी पढ़ें:- बकोरिया मुठभेड़ में मृतक के परिजनों ने CBI पर लगाया परेशान करने का आरोप, मुख्यमंत्री से की शिकायत
एसपी ने जांच कर कारवाई की
सीएम हेमंत सोरेन के निर्देश पर एसपी वाई एस रमेश ने जरमुंडी एसडीपीओ अनिमेष नथानी को इस मामले का जांच का आदेश दिया था. जांच में एसडीपीओ ने पुलिसकर्मियों पर लगे आरोप को सही पाया, जिसके बाद दोनों थाने से तीन-तीन पुलिसकर्मी निलंबित हुए. निलंबित पुलिसकर्मी में हंसडीहा थाना के एसआई रामजीवन राय, हवलदार कुमोद चौधरी और जवान मुकेश दास हैं. वहीं जामा थाना से जवान संजय कुमार, जलेंद्र कुमार और मुकेश कुमार राय शामिल हैं. अवैध वसूली की घटना 19 जनवरी की है.