दुमका: जिले में जामा थाना क्षेत्र के अंतर्गत दुमका चुटोनाथ मुख्य मार्ग पर कमार दुधानी के पास सड़क दुर्घटना में एक एसआईआरबी जवान की मौत हो गई. मृतक की पहचान लातेहार जिला के नेतरहाट थाना क्षेत्र के आराहम गांव निवासी राजु कुमार बिरजिया के रूप में हुई है. वह दुमका में कार्यरत थे.
इसे भी पढे़ं:- दुमकाः अब तक नहीं बना क्षतिग्रस्त डायवर्सन, जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे लोग
सड़क हादसे में एसआईआरबी जवान के मौत की जानकारी मिलने के बाद जामा पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और शव लेकर जामा थाना पहुंची, जिसके बाद मामले की जानकारी एसआईआरबी के अधिकारियों को दी गई. सूचना मिलके ही एसआईआरबी के कई जवान जामा थाना पहुंचे और शव कैंप लेकर गए.