ETV Bharat / state

13 अप्रैल को होगा सिदो कान्हू मुर्मू विश्विद्यालय का दीक्षांत समारोह, राज्यपाल रमेश बैस होंगे मुख्य अतिथि

संथाल परगना के सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 13 अप्रैल को है. दीक्षांत समारोह की तैयारी जोर शोर से चल रही है. दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि राज्यपाल रमेश बैस होंगे. दीक्षांत समारोह में 51 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि दी जाएगी.

1
1
author img

By

Published : Apr 4, 2022, 1:24 PM IST

दुमका: सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 13 अप्रैल को है. विश्वविद्यालय प्रबंधन दीक्षांत समारोह को सफल बनाने में पूरी तरह से जुड़ गया है. दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि राज्यपाल रमेश बैस होंगे. दीक्षांत समारोह में कुल 51 शोधार्थियों को पीएचडी की डिग्री दी जाएगी. विश्वविद्यालय प्रशासन ने दीक्षांत समारोह में मेडल पाने वाले छात्र-छात्राओं की सूची जारी कर दी है.

इसे भी पढ़ें: राज्यपाल रमेश बैस ने की एसकेएम यूनिवर्सिटी में हस्तशिल्प सर्टिफिकेट कोर्स की शुरुआत

तैयारियों के समितियों का गठन: दीक्षांत समारोह के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोनाझरिया मिंज ने 16 समितियों का गठन कर सभी को जिम्मेदारियां सौंप दी है. उन्होंने बताया कि राज्यपाल को दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए भेजे निमंत्रण को राजभवन से स्वीकृति मिल चुकी है और आवश्यक तैयारी की जा रही है. सभी कमेटियों के कार्य तय कर दिए गए हैं. समारोह के दौरान सभी डिग्री पाने वाले छात्र-छात्रा भारतीय परिधान में शामिल होंगे.

प्रणब मुखर्जी दीक्षांत समारोह में कर चुके हैं शिरकत: कुलपति प्रोफेसर सोनाझरिया मिंज ने बताया कि विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह लगभग 7 वर्ष के बाद हो रहा है, लेकिन यहां दीक्षांत समारोह काफी धूमधाम से मनाए जाने का इतिहास रहा है. पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी इस विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में दो बार शिरकत कर चुके हैं. यहां के छात्र-छात्राओं को प्रणब मुखर्जी से दो बार सम्मानित होने का मौका मिला है.

दुमका: सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 13 अप्रैल को है. विश्वविद्यालय प्रबंधन दीक्षांत समारोह को सफल बनाने में पूरी तरह से जुड़ गया है. दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि राज्यपाल रमेश बैस होंगे. दीक्षांत समारोह में कुल 51 शोधार्थियों को पीएचडी की डिग्री दी जाएगी. विश्वविद्यालय प्रशासन ने दीक्षांत समारोह में मेडल पाने वाले छात्र-छात्राओं की सूची जारी कर दी है.

इसे भी पढ़ें: राज्यपाल रमेश बैस ने की एसकेएम यूनिवर्सिटी में हस्तशिल्प सर्टिफिकेट कोर्स की शुरुआत

तैयारियों के समितियों का गठन: दीक्षांत समारोह के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोनाझरिया मिंज ने 16 समितियों का गठन कर सभी को जिम्मेदारियां सौंप दी है. उन्होंने बताया कि राज्यपाल को दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए भेजे निमंत्रण को राजभवन से स्वीकृति मिल चुकी है और आवश्यक तैयारी की जा रही है. सभी कमेटियों के कार्य तय कर दिए गए हैं. समारोह के दौरान सभी डिग्री पाने वाले छात्र-छात्रा भारतीय परिधान में शामिल होंगे.

प्रणब मुखर्जी दीक्षांत समारोह में कर चुके हैं शिरकत: कुलपति प्रोफेसर सोनाझरिया मिंज ने बताया कि विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह लगभग 7 वर्ष के बाद हो रहा है, लेकिन यहां दीक्षांत समारोह काफी धूमधाम से मनाए जाने का इतिहास रहा है. पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी इस विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में दो बार शिरकत कर चुके हैं. यहां के छात्र-छात्राओं को प्रणब मुखर्जी से दो बार सम्मानित होने का मौका मिला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.