ETV Bharat / state

बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने वाला नियोजनालय ही है बीमार, 16 कर्मचारी के भरोसे चल रहा कार्यालय - दुमका श्रम विभाग में स्टाफ की कमी

दुमका प्रमंडलस्तरीय नियोजनालय में कर्मचारियों की बहुत कमी है. जिसके कारण जो काम दो दिनों में होना चाहिए, उस काम में महीनों लग जाते हैं. कार्यालय में सभी ग्रेड मिलाकर कुल 16 कर्मचारी हैं. स्टाफ की कमी के कारण यहां काम कर रहे कर्मचारियों पर काम का भार बढ़ गया है.

Shortage of staff in Dumka divisional level office
नियोजनालय में स्टाफ की कमी
author img

By

Published : Feb 4, 2020, 1:50 PM IST

दुमका: हेमंत सरकार ने शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए श्रम विभाग के नियोजनालय को अपना डाटा अपडेट करने को कहा है, लेकिन दुमका के नियोजन कार्यालय के हालात देखकर ऐसा लगता है कि इस कार्यालय में कर्मियों और अधिकारियों को ही नियोजन की जरूरत है.

देखें पूरी खबर

कर्मियों की है काफी कमी
दुमका का प्रमंडलस्तरीय नियोजनालय सिर्फ दो स्थायी क्लर्क के भरोसे चल रहा है. यहां सभी ग्रेड मिलाकर कर्मियों की संख्या 16 है, लेकिन पदस्थापित सिर्फ तीन हैं, जिसमें दो क्लर्क और एक चतुर्थवर्गीय कर्मी स्थायी हैं. यहां कनीय सांख्यिकी सहायक, कनीय नियोजन पदाधिकारी का पद रिक्त है, जबकि रांची में पोस्टेड निशिकांत मिश्र यहां के दो पद उपनिदेशक और सहायक निदेशक के अतिरिक्त प्रभार में हैं. वहीं धनबाद के सिंदरी के नियोजन पदाधिकारी, दुमका के भी नियोजन पदाधिकारी के अतिरिक्त प्रभार में चल रहे हैं, यहां क्लर्क ग्रेड के 7 पद स्वीकृत हैं, जबकि कार्यरत सिर्फ दो हैं.

इसे भी पढ़ें:- सब मिलकर झारखंड के विकास की लंबी लकीरें खींचें, अधिकारी मन से करें काम: हेमंत सोरेन

क्या कहती हैं हेड क्लर्क
कार्यालय की हेड क्लर्क कंचनमाला बताती हैं कि कर्मियों की कमी की वजह से काफी परेशानी होती है. अधिकारी दूसरे जिला में पोस्टेड हैं और यहां अतिरिक्त प्रभार में हैं, सरकार को अविलंब रिक्त पदों को भरने की जरुरत है, जिससे कामकाज में कोई परेशानी न हो.

क्या कहते हैं अधिकारी
इस संबंध में नियोजन पदाधिकारी धनंजय कुमार का कहना है कि स्टाफ की कमी से काफी परेशानी होती है, यहां पर कर्मियों के रिक्त पदों को भरने के लिए सरकार को आवेदन भेजा गया है.

क्या कहते हैं विधायक
इस संबंध में जब ईटीवी भारत के संवाददाता ने सत्तारूढ़ दल झामुमो के शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक नलिन सोरेन से बात की, तो उन्होंने कहा कि सरकार के संज्ञान में यह मामला है, जल्द ही सबकुछ ठीक कर दिया जाएगा.

दुमका: हेमंत सरकार ने शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए श्रम विभाग के नियोजनालय को अपना डाटा अपडेट करने को कहा है, लेकिन दुमका के नियोजन कार्यालय के हालात देखकर ऐसा लगता है कि इस कार्यालय में कर्मियों और अधिकारियों को ही नियोजन की जरूरत है.

देखें पूरी खबर

कर्मियों की है काफी कमी
दुमका का प्रमंडलस्तरीय नियोजनालय सिर्फ दो स्थायी क्लर्क के भरोसे चल रहा है. यहां सभी ग्रेड मिलाकर कर्मियों की संख्या 16 है, लेकिन पदस्थापित सिर्फ तीन हैं, जिसमें दो क्लर्क और एक चतुर्थवर्गीय कर्मी स्थायी हैं. यहां कनीय सांख्यिकी सहायक, कनीय नियोजन पदाधिकारी का पद रिक्त है, जबकि रांची में पोस्टेड निशिकांत मिश्र यहां के दो पद उपनिदेशक और सहायक निदेशक के अतिरिक्त प्रभार में हैं. वहीं धनबाद के सिंदरी के नियोजन पदाधिकारी, दुमका के भी नियोजन पदाधिकारी के अतिरिक्त प्रभार में चल रहे हैं, यहां क्लर्क ग्रेड के 7 पद स्वीकृत हैं, जबकि कार्यरत सिर्फ दो हैं.

इसे भी पढ़ें:- सब मिलकर झारखंड के विकास की लंबी लकीरें खींचें, अधिकारी मन से करें काम: हेमंत सोरेन

क्या कहती हैं हेड क्लर्क
कार्यालय की हेड क्लर्क कंचनमाला बताती हैं कि कर्मियों की कमी की वजह से काफी परेशानी होती है. अधिकारी दूसरे जिला में पोस्टेड हैं और यहां अतिरिक्त प्रभार में हैं, सरकार को अविलंब रिक्त पदों को भरने की जरुरत है, जिससे कामकाज में कोई परेशानी न हो.

क्या कहते हैं अधिकारी
इस संबंध में नियोजन पदाधिकारी धनंजय कुमार का कहना है कि स्टाफ की कमी से काफी परेशानी होती है, यहां पर कर्मियों के रिक्त पदों को भरने के लिए सरकार को आवेदन भेजा गया है.

क्या कहते हैं विधायक
इस संबंध में जब ईटीवी भारत के संवाददाता ने सत्तारूढ़ दल झामुमो के शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक नलिन सोरेन से बात की, तो उन्होंने कहा कि सरकार के संज्ञान में यह मामला है, जल्द ही सबकुछ ठीक कर दिया जाएगा.

Intro:दुमका -
हेमंत सरकार ने शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए श्रम विभाग के नियोजनालय को अपना डाटा अपडेट करने को कहा है । लेकिन आप अगर दुमका के नियोजन कार्यालय आएंगे तो पता चलेगा इस कार्यालय में ही कर्मियों और अधिकारियों के नियोजन की जरूरत है ।

कर्मियों की है काफी कमी ।
----------------------------
दरअसल दुमका के प्रमंडलस्तरीय नियोजनालय है । जो सिर्फ जिसका कामकाज दो स्थायी क्लर्क के भरोसे संचालित है ।। यहां कुल सभी ग्रेड मिलाकर कर्मियों की संख्या 16 है लेकिन पदस्थापित हैं तीन । जिसमें दो लिपिक और एक चतुर्थवर्गीय कर्मी की स्थायी पदास्थापना है । यहां कनीय सांख्यिकी सहायक , कनीय नियोजन पदाधिकारी का पद रिक्त है । जबकि रांची में पोस्टेड निशिकांत मिश्र यहाँ के दो पद उपनिदेशक और सहायक निदेशक के अतिरिक्त प्रभार में है । वहीं धनबाद के सिंदरी के नियोजन पदाधिकारी दुमका के भी नियोजन पदाधिकारी के अतिरिक्त प्रभार में चल रहे हैं । यहां क्लर्क ग्रेड के 7 पद स्वीकृत हैं जबकि कार्यरत है सिर्फ दो । जाहिर है कामकाज जैसे-तैसे चल रहा है ।








क्या कहती हैं हेड क्लर्क ।
-----------------------------
इस कार्यालय की हेड क्लर्क कंचनमाला बताती हैं कि कर्मियों की कमी की वजह से काफी परेशानी होती है । अधिकारी दूसरे जिला में पोस्टेड हैं और यहां अतिरिक्त प्रभार में हैं सरकार अविलंब रिक्त पदों को भरना चाहिए ।

बाईंट - कंचनमाला , हेड क्लर्क


Body:क्या कहते हैं अधिकारी
-------------------------------
इस संबंध में धनबाद जिला के सिंदरी के नियोजन पदाधिकारी धनंजय कुमार जो यहां अतिरिक्त प्रभार में उनका कहना है कि वास्तव में काफी परेशानी हो रही है कर्मियों की कमी से । उन्होंने बताया कि रिक्तियों को भरने के लिए सरकार को भेजा गया है ।

बाईंट - धनंजय कुमार , प्रभारी नियोजन पदाधिकारी


Conclusion:क्या कहते हैं विधायक ।
------------------
इस संबंध में जब हमने सत्तारूढ़ दल झामुमो के शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक नलिन सोरेन से बात की तो उन्होंने भी बताया कि सरकार के नजर में यह सब है । जल्द सब कुछ ठीक होगा ।

बाईंट - नलिन सोरेन , झामुमो विधायक , शिकारीपाड़ा

फाइनल वीओ -
अब जब बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने वाले विभाग में खुद ही रोजगार की जरूरत है तो वह अपना काम बेहतर तरीके से कैसे कर पाएगा सरकार को अविलंब इस पर ध्यान देने की जरूरत है ।

मनोज केशरी
ईटीवी भारत
दुमका
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.