दुमकाः भाजपा के कई नेता बुधवार को दुमका जिले के रानीश्वर प्रखंड में उस आदिवासी लड़की (sexual assualt and Girl murder case in Dumka ) के घर पहुंचे, जिसकी यौन शोषण के बाद हत्या कर उसके शव को पेड़ से लटका दिया गया था. भाजपा नेताओं के इस टीम में पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी, सांसद निशिकांत दुबे , सांसद सुनील सोरेन , भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश , सारठ विधायक रणधीर सिंह , पूर्व मंत्री लुईस मरांडी आदि शामिल थे. भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार को 28 लाख रुपये का चेक भी प्रदान किया. साथ ही आश्वासन दिया कि भाजपा उनके साथ है और उन्हें न्याय मिलने तक संघर्ष करेगी. इधर, इस मामले के आरोपी अरमान अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें- जिंदगी और मौत के बीच झूल रही आदिवासी दुष्कर्म पीड़िता, ट्यूब के सहारे भोजन करा बचाई जा रही जान
पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि इस मामले को प्रशासन ने दबाने का प्रयास किया. लेकिन जब लोग सड़क पर उतरे तो प्रशासन को कार्रवाई करना पड़ा. लेकिन इस मामले में पुलिस ने सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों पर भी केस कर दिया है जो कि गलत है. उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर इन लोगों पर किये गए केस वह वापस नहीं लेती तो भाजपा सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेगी.
बांग्लादेशी घुसपैठिये आदिवासियों के धर्म परिवर्तन में जुटेः इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में शामिल भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठियों की नजर आदिवासी परिवार की बेटियों पर है(MP Nishikant statement on Bangladeshi infiltrators) . वह उन पर बुरी नजर बनाए हुए हैं और उनसे शादी कर उनका धर्म परिवर्तन कराने में लगे हैं. वे इनकी आने वाली पीढ़ियों को पूरी तरह से अपने रंग में रंगने की कोशिश में हैं.
सांसद दीपक प्रकाश ने अधिकारियों को चेतायाः प्रतिनिधिमंडल में शामिल झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि आज जहां कहीं भी दमनकारी नीतियों या गलत कदम के खिलाफ भाजपा आवाज उठा रही है तो पुलिस के अधिकारी उनके कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमे कर रहे हैं. मैं उन्हें चेतावनी देता हूं कि राज्य सरकार के इशारे पर वह गलत काम न करें क्योंकि यह सरकार ज्यादा दिन चलने वाली नहीं है.