दुमका: जिले के जरमुंडी प्रखंड क्षेत्र के घोरमोरा गांव से बालू घाटों से अवैध रूप से बालू का उठाव हो रहा है. इसी कड़ी में जरमुंडी थाना पुलिस ने 7 ट्रकों को अवैध रूप से बालू ले जा रहे वाहनों को जब्त किया है. बताते चलें कि जरमुंडी प्रखंड क्षेत्र के सभी बालू घाटों में अवैध रूप से स्थानीय बालू माफिया ट्रैक्टर से बालू उठाकर डंप कर रहे थे. बालू को ट्रकों में भरकर अवैध रूप से बिहार भेजा जा रहा है. इसी कड़ी में पुलिस ने छापेमारी की.
ये भी देखें- रांची: वित्त मंत्री ने किया दावा, कहा- 15 अगस्त को लॉन्च होगी मुख्यमंत्री श्रमिक योजना
बालू माफिया पर होगी कार्रवाई
जरमुंडी थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध बालू के कारोबार में गांव के ही पूछ बिचौलिया और दलाल किस्म के आदमी का हाथ है. जिसको चिन्हित कर लिया गया है. उस पर भी कानूनी कार्रवाई होगी. अवैध उठाव को लेकर जरमुंडी प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीणों ने कई बार विरोध भी कर चुका है, सरकारी स्तर पर पर भी आदेश निकला कि बालू का उठाव नहीं होगा, लेकिन बालू के अवैध कारोबारियों पर इसका कोई असर नहीं होता है. माफियाओ को न प्रशासन का और नहीं सरकार सरकारी आदेश का डर हैं.