दुमका: रामनवमी के अखाड़ा जुलूस में दुमका में सुरक्षा व्यवस्था की कमान 32 पुलिस अधिकारी मिलकर संभालेंगे. जिनके साथ भारी संख्या में सुरक्षा बलों को भी प्रतिनियुक्त किया जा रहा है. इन सभी पुलिस अधिकारियों को पुलिस लाइन मैदान में एसपी अम्बर लकड़ा ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. उन्हें बताया गया कि इस बार रामनवमी के अखाड़ा जुलूस में कैसे सुरक्षा व्यवस्था प्रदान करनी है और साथ ही शांति व्यवस्था कायम रहे इसे भी सनिश्चित करना है.
ये भी पढ़ें:- गिरिडीह मेंं गंगा जमुनी संस्कृति की झलक, यहां मुस्लिम बनाते हैं महावीरी झंडा
सुरक्षाबलों को एसपी का आदेश: एसपी अंबर लकड़ा ने कहा कि जिला में रामनवमी के मद्देनजर पुलिस अधिकारियों की मीटिंग रखी गई थी जिसमें सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है साथ ही साथ सोशल मीडिया पर अगर कोई अनर्गल पोस्ट डालेंगे उन पर सख्ती बरती जाएगी.