दुमकाः जिले के जरमुंडी थाना क्षेत्र के पानी टंकी बासुकीनाथ के पास सीएसपी केंद्र के संचालक से अज्ञात लुटेरों ने 9 हजार रुपए की लूट की. हथियार के बल पर अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इस मामले में जरमुंडी थाना पुलिस छानबीन कर रही है.
इसे भी पढ़ें- 10 से अधिक लूट में वांछित साथी के साथ गिरफ्तार, हथियार भी बरामद
जिले के बासुकीनाथ पानी टंकी भागलपुर रोड स्थित सदाशिव कुटीर सीएसपी केंद्र में दिन दहाड़े अज्ञात लुटेरों ने 9 हजार लूट लिए और फरार हो गए. सीएसपी संचालक ने पंकज मंडल ने बताया कि केंद्र में 3 अज्ञात अपराधी बाइक से आए थे और कट्टे की नोक पर हजारों रुपए और मोबाइल लेकर फरार हो गए. मामले की जानकारी मिलते ही जरमुंडी थाना पुलिस घटना स्थल पहुंची और जांच में जुट गई.