दुमका: लॉकडाउन के कारण दैनिक मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले गरीब लोग काफी परेशानी में हैं. इसको देखते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के निर्देश पर राजद कार्यकर्ताओं ने जरूरतमंद लोगों, दलित बस्तियों में जरूरी राशन, आहार का वितरण कराने के साथ साथ सेनेटाइजर से हाथ साफ करवाया.
इसे भी पढे़ं:- पलामू: लॉकडाउन में घुमंतू पशुपालकों का बुरा हाल, घर जाने के लिए निकल पड़े हैं पैदल
सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए किया प्रेरित
इस दौरान जिलाध्यक्ष अमरेंद्र यादव ने मास्क, साबुन आदि का वितरण करते हुए लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए हमेशा हाथ को साबुन से अच्छी तरह से धोने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि अपने घर से जब भी बाहर निकले तो मास्क जरूर लगाएं. मास्क उपलब्ध नहीं हो तो रुमाल या गमछी को मास्क के रूप में प्रयोग कर सकते हैं.
ये लोग रहे मौजूद
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला महासचिव गौरव मिश्रा, युवा जिलाध्यक्ष प्रमोद पंडित, जामा प्रखंड अध्यक्ष रामसुंदर पंडित, जरमुंडी प्रखंड अध्यक्ष मनोज यादव, बासुकीनाथ नगर अध्यक्ष सतीश महतो, संजय यादव, अनिल पंडित सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.