दुमका: झारखंड की उपराजधानी दुमका की लाइफ लाइन कही जाने वाली रिंग रोड की स्थिति काफी बदहाल हो गई है. सड़क काफी जर्जर हो चुकी है. पूरी सड़क में जगह-जगह बड़े गढ्ढे हमेशा किसी दुर्घटना को न्योता दे रहा है. इस रिंग रोड के बने महज चार वर्ष हुए हैं, सड़क निर्माण के बाद कभी सड़क की मरम्मत नहीं हुई है.
काफी महत्वपूर्ण है दुमका का रिंग रोड
दुमका का यह रिंग रोड काफी महत्वपूर्ण सड़क है. इस सड़क से प्रतिदिन झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल के हजारों वाहन गुजरते हैं. सड़क की स्थिति जर्जर होने के कारण इधर से गुजरने वाले हजारों यात्रियों की जान जोखिम में रहती है. गढ्ढों की वजह से वाहनों को भी काफी नुकसान पहुंचता है. इस सड़क के अगल-बगल रहने वाले ग्रामीण भी इस आशंका से भयभीत रहते हैं कि पता नहीं कब कोई दुर्घटना हो जाए.
इसे भी पढ़ें:- यहां बन जाते हैं पुल, पर नहीं बनती है दोनों ओर के सड़क
क्या कहते हैं दुमका के सांसद
इस संबंध में जब दुमका सांसद सुनील सोरेन से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस सड़क की मरम्मत का जल्द प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा की क्षेत्र की जनता को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा. सड़क इतनी जल्दी जर्जर कैसे हो गई इसकी भी जांच सुनील सोरेन ने कराने की बात कही.
इसे भी पढ़ें:- चतरा: 37 करोड़ की लागत से बनी सिमरिया-हजारीबाग रोड का हाल बेहाल, आए दिन हो रहे हादसे
झारखंड में विधानसभा चुनाव नजदीक है, ऐसे में उपराजधानी दुमका की लाइफ लाइन कही जाने वाली सड़क की ये दुर्दशा कहीं न कहीं सरकार के लिए एक चुनौती खड़ा कर सकती है. ऐसे में सरकार को गंभीरता से लेते हुए इस सड़क को जल्द बनाने का पहल करनी चाहिए.