दुमकाः नगर थाना दुमका में एक युवती ने धनबाद में पदस्थापित सिपाही के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कराया है. पुलिस को दी गई शिकायत में युवती ने बताया है कि धनबाद जिला बल में पदस्थापित सिपाही महेंद्र किस्कू ने उससे दुष्कर्म किया है. पुलिस ने आरोपी महेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें-खाकी पर दाग Live: गिरिडीह के ठाकुरबाड़ी में पुलिस की हैवानियत, पुलिस वालों ने बुजुर्गों-बच्चों को पीटा
क्या है पूरा मामला
पाकुड़ जिले के महेशपुर इलाके की रहने वाली युवती इन दिनों दुमका में अपनी दीदी-जीजा के साथ रहती है. उसने दुमका नगर थाने में शिकायत दी थी. इसमें युवती ने पुलिस को बताया था कि उसके दीदी-जीजा के आवास के बगल में ही महेंद्र किस्कू रहता है, जो अभी धनबाद में पदस्थापित है. आरोप है कि एक दिन उसकी बहन-बहनोई बाहर गए थे, तभी नशे की हालत में धनबाद में कार्यरत सिपाही महेंद्र किस्कू पहुंच गया. उसने बचने के लिए शोर मचाया लेकिन आरोपी ने उसका मुंह दबा दिया और उससे रेप किया. घटना के बाद महेंद्र किस्कू उससे शादी करने की बात कहने लगा. साथ ही किसी से कुछ कहने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी. लेकिन उसने हिम्मत कर थाने में शिकायत कर दी. युवती की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. बाद में पुलिस ने आरोपी सिपाही को गिरफ्तार भी कर लिया है.
क्या कहते हैं नगर थाना प्रभारी
इस मामले को लेकर दुमका नगर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने कहा कि आरोपी महेंद्र किस्कू को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे जेल भेज दिया गया है. साथ ही पीड़िता का मेडिकल टेस्ट करा लिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.