ETV Bharat / state

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा का तीन दिवसीय झारखंड दौरा, 13 से 15 जून तक कार्यकर्ताओं में भरेंगी जीत का जुनून

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री सह बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे सिंधिया तीन दिवसीय दौरे पर 13 से 15 जून तक झारखंड में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगी.

Rajasthan Ex Chief Minister Vasundhara Raje
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया
author img

By

Published : Jun 12, 2023, 4:47 PM IST

जानकारी देते बीजेपी के झारखंड उपाध्यक्ष विनोद शर्मा

दुमका: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे सिंधिया 13 से 15 जून तक तीन दिवसीय दौरे पर झारखंड आ रहीं हैं. इस दौरान वे तीन लोकसभा क्षेत्र दुमका, गोड्डा और गिरिडीह में जनसभा को संबोधित करेंगी. कार्यक्रम की जानकारी बीजेपी के झारखंड उपाध्यक्ष विनोद शर्मा ने दुमका में दी. गौरतलब है कि भाजपा 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर कमर कस चुकी है.

ये भी पढ़ें:11 जून को दुमका में रैली करेंगी वसुंधरा राजे, बीजेपी के लिए लोगों से मांगेंगी समर्थन

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री 13 जून को गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के देवघर में एक कार्यक्रम में शामिल होंगी. इस दौरान वे शिवलोक मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगी साथ ही कार्यकर्ताओं में जीत का जुनून भरेंगी. वहीं दूसरे दिन 14 जून की सुबह वह देवघर के बैद्यनाथ धाम मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद दुमका पहुंचेंगी. दिन के करीब 12 बजे वह दुमका लोकसभा क्षेत्र के जामा विधानसभा के कैराबनी गांव में जनसभा में शिरकत करेंगी. जबकि 15 जून को राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के बगोदर में भाजपा की आयोजित जनसभा में भाग लेंगी. इन सभी कार्यक्रमों में स्थानीय भाजपा के नेताओं के साथ राज्य स्तर के नेता भी मौजूद रहेंगे.

प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद शर्मा ने कहा कि यह पहला मौका होगा जब संथाल परगना क्षेत्र में वसुंधरा राजे सिंधिया आ रहीं हैं. उनके आने से कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. कहा 30 मई से 30 जून तक भाजपा का महाजनसंपर्क अभियान चल रहा है. कहा कि इनके आगमन से हमारा हौसला बुलंद होगा और जनता में एक अच्छा मैसेज जाएगा. इसका सीधा लाभ भाजपा को होगा. भाजपा आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अभी से कमर कस चुकी है. पार्टी कार्यकर्ता अभी से जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे हैं.

जानकारी देते बीजेपी के झारखंड उपाध्यक्ष विनोद शर्मा

दुमका: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे सिंधिया 13 से 15 जून तक तीन दिवसीय दौरे पर झारखंड आ रहीं हैं. इस दौरान वे तीन लोकसभा क्षेत्र दुमका, गोड्डा और गिरिडीह में जनसभा को संबोधित करेंगी. कार्यक्रम की जानकारी बीजेपी के झारखंड उपाध्यक्ष विनोद शर्मा ने दुमका में दी. गौरतलब है कि भाजपा 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर कमर कस चुकी है.

ये भी पढ़ें:11 जून को दुमका में रैली करेंगी वसुंधरा राजे, बीजेपी के लिए लोगों से मांगेंगी समर्थन

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री 13 जून को गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के देवघर में एक कार्यक्रम में शामिल होंगी. इस दौरान वे शिवलोक मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगी साथ ही कार्यकर्ताओं में जीत का जुनून भरेंगी. वहीं दूसरे दिन 14 जून की सुबह वह देवघर के बैद्यनाथ धाम मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद दुमका पहुंचेंगी. दिन के करीब 12 बजे वह दुमका लोकसभा क्षेत्र के जामा विधानसभा के कैराबनी गांव में जनसभा में शिरकत करेंगी. जबकि 15 जून को राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के बगोदर में भाजपा की आयोजित जनसभा में भाग लेंगी. इन सभी कार्यक्रमों में स्थानीय भाजपा के नेताओं के साथ राज्य स्तर के नेता भी मौजूद रहेंगे.

प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद शर्मा ने कहा कि यह पहला मौका होगा जब संथाल परगना क्षेत्र में वसुंधरा राजे सिंधिया आ रहीं हैं. उनके आने से कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. कहा 30 मई से 30 जून तक भाजपा का महाजनसंपर्क अभियान चल रहा है. कहा कि इनके आगमन से हमारा हौसला बुलंद होगा और जनता में एक अच्छा मैसेज जाएगा. इसका सीधा लाभ भाजपा को होगा. भाजपा आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अभी से कमर कस चुकी है. पार्टी कार्यकर्ता अभी से जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.