दुमकाः ANKITA MURDER CASE DUMKA में एक तरफ एकतरफा प्यार में मारी गई लड़की को इंसाफ दिलाने के लिए लोग सड़क पर हैं, वहीं पुलिस की कार्यशैली पर कई सवाल उठ रहे हैं. दुमका के व्यवसायी संजीव सिंह की बेटी अंकिता को 23 अगस्त को जली अवस्था में दुमका के फूलो झानू मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया था. इसके बाद अंकिता को जलाने के आरोपी शाहरुख के खिलाफ पुलिस ने जो एफआईआर दर्ज की थी, उसमें अंकिता को बालिग बताया गया है. लेकिन जांच में पता चला कि वह नाबालिग है. इसलिए सवाल उठ रहा है कि एफआईआर में उसे क्यों बालिग बताया गया और या जानबूझकर हुआ या अनजाने में और इसके पीछे की वजह क्या है.
ये भी पढ़ें-अंकिता की मौत से दुमका में पसरा मातम, बंद हैं व्यावसायिक प्रतिष्ठान
मैट्रिक के रिजल्ट पर दर्ज उम्रः बता दें कि अंकिता के मैट्रिक के रिजल्ट पर उसकी जन्मतिथि 26.11.2006 अंकित है. इसका अर्थ है कि वारदात के समय अंकिता की उम्र सोलह वर्ष थी यानी कि जब वारदात हुई वह नाबालिग थी. इससे सवाल उठता है कि आखिरकार पुलिस ने उसे एफआईआर में बालिग क्यों बताया.
इधर इस संबंध में दुमका नगर थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने ईटीवी भारत की टीम से फोन पर बताया कि अस्पताल में अंकिता के परिजनों ने ही कहा था कि वह बालिग है. अब यह पता चल रहा है कि वह नाबालिग है तो हम लोग इसे अपने FIR में ले आएंगे. उन्होंने कहा कि मामला हत्या का है. इसलिए नाबालिग हो या बालिग उस पर हत्या का ही मुकदमा चलेगा.
यह है पूरा मामलाः दुमका में व्यवसायी संजीव सिंह की बेटी अंकिता को पड़ोस में ही रहने वाला शाहरूख काफी समय से परेशान कर रहा था. अंकिता के घर वालों ने बताया कि उनकी बेटी 12 वीं कक्षा की छात्रा है. शाहरूख ने कहीं से अंकिता का नंबर हासिल कर लिया था. तभी से वह एकतरफा प्यार में अंकिता पर दोस्ती करने का दबाव डाल रहा था. आरोप है कि अंकिता जब राजी नहीं हुई और उसे झिड़का तो शाहरुख ने आपा खो दिया और धमकी दी कि अगर मेरा कहा नहीं मानोगी तो मैं तुम्हें मार डालूंगा.
अंकिता के परिजनों ने बताया कि मंगलवार (23 अगस्त) सुबह अंकिता घर में सोई हुई थी. इसी बीच शाहरूख उसके घर पहुंचा और खिड़की से उस पर पेट्रोल फेंक दिया और जब तक वह कुछ समझ पाती आरोपी ने माचिस जला कर उसको आग लगा दी. इधर मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (FJMCH)में भर्ती अंकिता के परिजनों से पूछताछ की है. बाद में उसे रिम्स भेज दिया गया, यहां उसने दम तोड़ दिया. तभी से लोग आक्रोशित हैं. फिलहाल दुमका में धारा 144 लागू कर दी गई है.
मरने से पहले अंकिता ने की थी ये अपील: मालूम हो दुमका की अंकिता की शनिवार देर रात रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई. मरने से पहले उसने अपील की थी कि उसके गुनाहगार को कड़ी से कड़ी सजा मिले. अंकिता का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अंकिता ने अपने साथ हुई वारदात के बारे में भी बताया है. उसने आरोपियों का नाम भी लिया है. साथ ही उसने प्रशासन से अपील की है कि जिस तरह से तड़पते हुए वो मर रही है, उसी तरह से उसके गुनाहगारों को भी मौत की सजा दी जाए.