दुमका: लॉकडाउन के कारण विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थान बाबा बासुकीनाथ धाम मंदिर में पिछले 2 महीनों से सन्नाटा पसरा हुआ है. मंदिर बंद रहने से श्रद्धालुओं का आगमन नहीं हो रहा है. जिससे मंदिर के भरोसे जीवन यापन करने वाले लोगों, पंडा, पुरोहितों के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है. इसी कड़ी में पंडा पुरोहितों ने दुमका के उपायुक्त से अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए राहत सामग्री की मांग की है.
सरकार से की राहत सामग्री की मांग
पंडा धर्मरक्षिणी सभा के उपाध्यक्ष संजय झा ने बताया कि देवघर मंदिर में जिस प्रकार प्रशासन की ओर से मंदिर के आश्रितों को राहत सामग्री प्रदान की गई. उसी प्रकार सरकार बासुकीनाथ मंदिर में मंदिर के भरोसे गुजर-बसर करने वाले आश्रितों को राहत सहायता उपलब्ध कराएं. वहीं माह व्यापी श्रावणी मेला के आयोजन को लेकर स्थानीय व्यवसायियों सहित पंडा समाज में संशय की स्थिति बनी हुई है.
इसे भी पढे़ं:- सरकारी गवाह बनाने के दबाव में पुलिस ने किया थर्ड डिग्री टॉर्चर, 6 पुलिस अधिकारियों पर आरोप
मेला को लेकर है संशय
महीने भर चलने वाले श्रावणी मेले में लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं और इस मेले से हजारों लोगों को रोजगार मिलता है. जिसे यहां के छोटे बड़े दुकानदार और पुरोहित साल भर की कमाई का जरिया मानते हैं. ऐसे में लगभग एक माह बाद आरंभ होने वाले श्रावणी मेले की तैयारी को लेकर प्रशासन की ओर से अब तक किसी प्रकार का निर्णय नहीं लिए जाने से लोग चिंतित नजर आ रहे हैं.