ETV Bharat / state

दुमकाः शिवरात्रि को लेकर बासुकीनाथ मंदिर में तैयारियां पूरी, कल होगा भव्य पूजा का आयोजन

बासुकीनाथ मंदिर में शिवरात्रि को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. मंगलवार को शिवरात्रि है. लेकिन सोमवार की शाम भगवान शिव की भव्य श्रृंगार पूजा की जाएगी.

Basukinath temple
शिवरात्रि को लेकर बासुकीनाथ मंदिर में तैयारियां पूरी
author img

By

Published : Feb 28, 2022, 4:47 PM IST

Updated : Feb 28, 2022, 9:52 PM IST

दुमकाः मंगलवार को महाशिवरात्रि है. इसको लेकर झारखंड के प्रसिद्ध तीर्थस्थल बासुकीनाथ मंदिर में सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. शिवरात्रि के दिन मंदिर परिसर में भव्य पूजा का आयोजन किया जाएगा. लेकिन सोमवार से ही झारखंड और आसपास के राज्यों से श्रद्धालु मंदिर पहुंचने लगे हैं.

यह भी पढ़ेंःदुमका: बासुकीनाथ मंदिर में शिवरात्रि के मौके पर भक्तों में उत्साह

परंपरा के अनुसार मंदिर के शिखर पर स्थित पंचशूल को उतारा गया है. इस पंचशूल की विधिवत पूजा अर्चना की जाएगी और शिवरात्रि के दिन पंचशूल को फिर से मंदिर के शीर्ष पर स्थापित किया जाएगा. इसके साथ ही शिव मंदिर और पार्वती मंदिर को गठबंधन के जरिए जोड़ा गया है. इस गठबंधन को भी खोल दिया गया है और शिवरात्रि के दिन पूजा अर्चना कर इस गठबंधन को दोबारा जोड़ा जाएगा.

देखें पूरी रिपोर्ट
सोमवार को भगवान शिव और पार्वती के बीच शादी से संबंधित रस्म को विधि विधान के साथ पूरा किया जाएगा. शाम में लोगों के बीच मंदिर की ओर से प्रसाद के रूप में मिठाई वितरण किया जाएगा. प्रतिदिन की तरह शाम में बाबा का श्रृंगार होगा, इसमें 17 तरह के श्रृंगार के सामान का उपयोग किया जाएगा, जिसमें इत्र, चंदन, दही, घी, गुलाल, हल्दी, मौली सूता, कच्चा धागा प्रमुख है.


मंदिर के प्रधान पुरोहित प्रेमशंकर झा ने बताया कि रम्स और विधि विधान से भगवान शिव की शादी होगी. सोमवार को बाबा का विशेष श्रृंगार होगा और मंगलवार को पालकी में बाबा की बारात निकलेगी. गौरतलब है कि प्रतिवर्ष हाथी में बाबा की बारात निकलती थी. लेकिन इस साल कोरोना को देखते हुए पालकी में बारात निकाली जाएगी. बासुकीनाथ पंडा धर्मरक्षिणी सभा के महामंत्री संजय झा कहते हैं कि हमलोग काफी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि परंपरागत और धार्मिक नियमों का पालन करते हुए भगवान शिव और माता पार्वती की शादी होगी.

बासुकीनाथ मंदिर के प्रभारी आशुतोष झा ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन के अनुसार बारात निकाली जाए गी. इसके साथ ही सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि को लेकर मंदिर और आसपास के इलाकों में पुख्ता साफ सफाई की गई है, ताकि आने वाले भक्तों को असुविधा नहीं हो सके.

शिवरात्रि को लेकर बासुकीनाथ मंदिर में तैयारियां पूरी
डीआईजी की अध्यक्षता में बैठक

महाशिवरात्रि को लेकर संथालपरगना डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल की अध्यक्षा में बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में एसपी और डीएसपी उपस्थित थे. डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने बताया कि शिवरात्रि को लेकर बैद्यनाथधाम और बासुकीनाथ दोनों जगहों पर सुरक्षा का व्यापक इंतजाम किया गया है. इन दोनों जगहों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. इसमें झारखंड पुलिस के अलावा जैप 5 और आइआरबी के जवान भी शामिल है. इसके अलावा बैद्यनाथधाम में सात डीएसपी और बासुकीनाथ में तीन डीएसपी की प्रतिनियुक्ति की गई है, जो सुरक्षा का कमान संभालेंगे.

दुमकाः मंगलवार को महाशिवरात्रि है. इसको लेकर झारखंड के प्रसिद्ध तीर्थस्थल बासुकीनाथ मंदिर में सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. शिवरात्रि के दिन मंदिर परिसर में भव्य पूजा का आयोजन किया जाएगा. लेकिन सोमवार से ही झारखंड और आसपास के राज्यों से श्रद्धालु मंदिर पहुंचने लगे हैं.

यह भी पढ़ेंःदुमका: बासुकीनाथ मंदिर में शिवरात्रि के मौके पर भक्तों में उत्साह

परंपरा के अनुसार मंदिर के शिखर पर स्थित पंचशूल को उतारा गया है. इस पंचशूल की विधिवत पूजा अर्चना की जाएगी और शिवरात्रि के दिन पंचशूल को फिर से मंदिर के शीर्ष पर स्थापित किया जाएगा. इसके साथ ही शिव मंदिर और पार्वती मंदिर को गठबंधन के जरिए जोड़ा गया है. इस गठबंधन को भी खोल दिया गया है और शिवरात्रि के दिन पूजा अर्चना कर इस गठबंधन को दोबारा जोड़ा जाएगा.

देखें पूरी रिपोर्ट
सोमवार को भगवान शिव और पार्वती के बीच शादी से संबंधित रस्म को विधि विधान के साथ पूरा किया जाएगा. शाम में लोगों के बीच मंदिर की ओर से प्रसाद के रूप में मिठाई वितरण किया जाएगा. प्रतिदिन की तरह शाम में बाबा का श्रृंगार होगा, इसमें 17 तरह के श्रृंगार के सामान का उपयोग किया जाएगा, जिसमें इत्र, चंदन, दही, घी, गुलाल, हल्दी, मौली सूता, कच्चा धागा प्रमुख है.


मंदिर के प्रधान पुरोहित प्रेमशंकर झा ने बताया कि रम्स और विधि विधान से भगवान शिव की शादी होगी. सोमवार को बाबा का विशेष श्रृंगार होगा और मंगलवार को पालकी में बाबा की बारात निकलेगी. गौरतलब है कि प्रतिवर्ष हाथी में बाबा की बारात निकलती थी. लेकिन इस साल कोरोना को देखते हुए पालकी में बारात निकाली जाएगी. बासुकीनाथ पंडा धर्मरक्षिणी सभा के महामंत्री संजय झा कहते हैं कि हमलोग काफी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि परंपरागत और धार्मिक नियमों का पालन करते हुए भगवान शिव और माता पार्वती की शादी होगी.

बासुकीनाथ मंदिर के प्रभारी आशुतोष झा ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन के अनुसार बारात निकाली जाए गी. इसके साथ ही सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि को लेकर मंदिर और आसपास के इलाकों में पुख्ता साफ सफाई की गई है, ताकि आने वाले भक्तों को असुविधा नहीं हो सके.

शिवरात्रि को लेकर बासुकीनाथ मंदिर में तैयारियां पूरी
डीआईजी की अध्यक्षता में बैठक

महाशिवरात्रि को लेकर संथालपरगना डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल की अध्यक्षा में बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में एसपी और डीएसपी उपस्थित थे. डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने बताया कि शिवरात्रि को लेकर बैद्यनाथधाम और बासुकीनाथ दोनों जगहों पर सुरक्षा का व्यापक इंतजाम किया गया है. इन दोनों जगहों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. इसमें झारखंड पुलिस के अलावा जैप 5 और आइआरबी के जवान भी शामिल है. इसके अलावा बैद्यनाथधाम में सात डीएसपी और बासुकीनाथ में तीन डीएसपी की प्रतिनियुक्ति की गई है, जो सुरक्षा का कमान संभालेंगे.

Last Updated : Feb 28, 2022, 9:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.