दुमका: झारखंड में दुमका और बेरमो विधानसभा सीट पर 3 नवंबर को मतदान होना है. इसे लेकर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है. मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे. दुमका की डीसी और एसपी ने संयुक्त प्रेसवार्ता कर मतदाताओं से अपील कि हा की हमारी तैयारियां सभी दृष्टिकोण से बेहतर है, सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं, आप भयमुक्त और स्वच्छ माहौल में अधिक से अधिक संख्या में आकर मतदान करें. डीसी ने बताया कि चुनाव में छह जोनल मजिस्ट्रेट, 46 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए जा रहे हैं.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश्वरी बी ने दी जानकारी
दुमका की उपायुक्त सह जिला निर्वाची पदाधिकारी राजेश्वरी बी ने बताया कि 2 नवंबर को पोलिंग पार्टी को बूथों पर भेज दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टी को वोटिंग के सामानों के साथ-साथ कोविड किट भी दिया जा रहा है, सभी बूथों में कोविड-19 से बचाव के लिए पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने मतदाताओं से सेनेटाइजर और मास्क का प्रयोग करते हुए मतदान का प्रयोग करने की अपील की है.
इसे भी पढे़ं:- मंत्री मिथिलेश ठाकुर का बीजेपी पर तंज, कहा- बासुकीनाथ बीजेपी को दें सद्बुद्धि
एसपी अंबर लकड़ा ने दी जानकारी
दुमका के एसपी अंबर लकड़ा ने बताया कि जिले में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं, बाहर से फोर्स को बुलाया गया है, जिला पुलिस बल के साथ अर्ध सैनिक बलों की तैनाती की जा रही है. उन्होंने कहा कि नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा का विशेष इंतजाम किया गया है, पोलिंग डे के दिन रात तक सभी 14 बूथों को छोड़ सभी ईवीएम वज्रगृह दुमका इंजीनियरिंग कॉलेज में पहुंच जाएंगे, 14 बूथों के ईवीएम दूसरे दिन सुबह पहुंचेंगे.
विधानसभा उपचुनाव के आंकड़ों पर एक नजर
कुल मतदाता - 250720
महिला मतदाता - 124510
पुरुष मतदाता 126210
बूथों की संख्या - 368
सामान्य बूथ -121
संवेदनशील और अतिसंवेदनशील - 257
आदर्श बूथ - 45
सखी बूथ - 11