दुमका: पुलिस इंस्पेक्टर दयानन्द साह के नेतृत्व में बारापलासी बाजार से पिपरा तक फ्लैग मार्च किया गया. इस दौरान आने-जाने वाले लोगों और स्थानीय ग्रामीणों को लॉकडाउन के नियम को पालन करने की अपील की गई और कहा गया कि नियम तोड़ने वाले पर प्रशासन सख्ती से पेश आएगा.
ये भी देखें- लॉकडाउन 3.0 : जानिए किस जोन में क्या खुला रहेगा और क्या रहेगा बंद
लोगों को समझाते हुए कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरा देश जंग लड़ रहा है. इस जंग में आप अपना योगदान करें. उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग बना कर चलें और मास्क लगाकर सुरक्षित रहें. अपने हाथों को बार-बार धोये और लॉकडाउन नियम का पालन करते हुए अपने घरों में ही सुरक्षित रहें. इस दौरान अंचलाधिकारी जामा सुनील कुमार, थाना प्रभारी पिंकु कुमार यादव, सहित अन्य मौजूद थे.