दुमका: जिले के जामा थाना के सामने बने चेक नाका पर पुलिस ने कोयला ले जा रहे चार ट्रक को जब्त कर उसके ऊपर एफआईआर किया है. पुलिस चेक नाका पर लगातार तीन दिनों से जांच अभियान चला रही है.
जानकारी के अनुसार जब्त किए तीनों ट्रकों का नं. यूपी 25 बी टी 7577, यूपी 22 टी 5226, यूपी 25 सी टी 3288 यू पी 22 टी 9066 है. ये सभी ट्रक पश्चिम बंगाल के हल्दिया से कोयला लेकर दुमका जामा के रास्ते से बिहार के हाजीपुर जा रहा था.
इसे भी पढे़ं:- दुमकाः जिला प्रशासन ने मॉक ड्रिल कर लोगों को किया जागरूक, कोविड-19 से निपटने के लिए किया रिहर्सल
जामा थाना प्रभारी पिंकु कुमार यादव ने बताया कि ये सभी ट्रक चालक लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए पाये गये हैं, जिनके खिलाफ कार्रवाई की गई है.