ETV Bharat / state

Dumka News: दुमका में बालक की संदेहास्पद मौत मामले का पुलिस ने किया खुलासा, हत्या कर शव को फेंका - नगर थाना प्रभारी अरविंद कुमार

दुमका में बालक की संदेहास्पद मौत मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. बालक की दुर्घटना में मौत नहीं हुई थी, बल्कि उसकी हत्या की गई थी. पुलिस ने मामले में हत्या करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को जांच में चौंकाने वाली जानकारी मिली है.

http://10.10.50.75//jharkhand/21-May-2023/jh-dum-01-policeki-karvai-10033_21052023113433_2105f_1684649073_278.jpg
Suspicious Death Of Child In Dumka
author img

By

Published : May 21, 2023, 1:23 PM IST

दुमका: जिले के मसलिया थाना क्षेत्र में एक सप्ताह पूर्व आठ वर्षीय बालक का शव डोभा से बरामद किया गया था. पुलिस ने मामले का खुलासा कर लिया है. पुलिस की जांच में पता चला कि बालक की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी गई, क्योंकि वह पड़ोसी के मना करने के बावजूद उसके खेत में जाकर सब्जियां तोड़ लेता था. सबसे बड़ी बात यह है कि हत्या करने वाला उसी का पड़ोसी 15 वर्षीय किशोर है. जिसे पुलिस ने पकड़ कर बाल सुधार गृह भेज दिया है.

ये भी पढे़ं-Dumka News: मसलिया प्रखंड में आठ वर्षीय बालक की संदेहास्पद मौत, गांव के एक डोभा से हुआ शव बरामद, शरीर के कई हिस्सों पर चोट के निशान

13 मई को डोभा से बरामद किया गया था बालक का शवः दरअसल, एक सप्ताह पूर्व 13 मई को दुमका जिले के मसलिया थाना क्षेत्र के केशोरायडीह गांव के एक डोभा में आठ वर्षीय बालक का शव बरामद किया गया था. मृत बालक के शरीर पर धारदार हथियार से वार के निशान मिले थे. इससे साफ था कि उसकी हत्या कर शव को डोभा में फेंका गया है. पुलिस लगातार इस मामले की तफ्तीश कर रही थी और जांच के बाद मामले का पर्दाफाश हो गया है. इस मामले में आठ वर्षीय बालक की हत्या 15 वर्षीय किशोर में कर दी थी. किशोर ने बालक को अपने खेत से सब्जियां तोड़ने से मना किया था, पर बालक नहीं माना.

पहले कैंची से वार कर बालक को किया जख्मी, फिर फेंक दिया था डोभा मेंः पुलिस की जांच में पता चला कि बालक जितेंद्र पंडित अपने पड़ोसी के खेत में जाकर झींगा, खीरा, बोड़ा (बोदी) तोड़ लेता था. इसका विरोध खेत मालिक का 15 वर्षीय भतीजा करता था. इसी माह के 13 तारीख को जब जितेंद्र उसके खेत पर पहुंचा उस वक्त वह किशोर खेत में पानी पटा रहा था. जितेन्द्र को खेत में देखकर किशोर काफी क्रोधित हो गया और वहां मौजूद कैंची से उसके शरीर पर कई जगह वार कर दिया. जब बालक लहूलुहान होकर खेत में गिर गया तो उसे उठाकर डोभा में फेंक दिया. जिससे उसकी मौत हो.

हत्या मामले में किशोर को भेजा गया बाल सुधार गृह: घटना के दिन से ही मसलिया थाना प्रभारी ईश्वर दयाल मुंडा इस मामले की जांच में जुट गए थे. जांच में उन्हें एक अहम सुराग यह मिला था कि मृतक की साइकिल वहीं मौजूद थी और उसके शरीर पर गंभीर चोट के निशान थे. जब खेत मालिक के घर के सभी लोगों से पूछताछ की गई तो धीरे-धीरे मामले का खुलासा हो गया. पुलिस ने हत्यारोपी 15 वर्षीय किशोर को जेजेबी में पेश किया. जहां से उसे बाल सुधार गृह भेज दिया.

दो दिन बाद भी सब्जी विक्रेता की हत्या के मामले में नहीं हुई कोई गिरफ्तारी: भले ही पुलिस ने बालक की हत्या का खुलासा कर लिया हो, लेकिन दो दिन पूर्व हुई सब्जी विक्रेता सिंटू कुमार की हत्या का उद्भेदन अब तक नहीं हो सका है. दरअसल, नगर थाना के कॉलेज रोड में दो दिन पूर्व शुक्रवार को सिंटू कुमार नामक युवक का शव बरामद किया गया था. उसके शरीर पर गंभीर चोट के निशान थे. डेथ बॉडी देखकर ऐसा प्रतीत होता था कि कई लोगों ने उसकी पीट-पीटकर हत्या की है. मृतक सब्जी बेचने का काम करता था.

कॉल डिटेल और मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस कर रही जांचः घरवालों ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया था, लेकिन यह भी जानकारी दी थी कि घटना की पूर्व संध्या में वह अपने कुछ दोस्तों के साथ घर से निकला था और सुबह में उसका शव बरामद किया था. पुलिस अब तक इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. इस संबंध में नगर थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि मृतक के दोस्त से पूछताछ की गई है, लेकिन उसने अनभिज्ञता जताई. इस मामले में हम लोग मृतक का कॉल डिटेल और मोबाइल लोकेशन ले रहे हैं. जल्द मामले का खुलासा हो जाएगा.

दुमका: जिले के मसलिया थाना क्षेत्र में एक सप्ताह पूर्व आठ वर्षीय बालक का शव डोभा से बरामद किया गया था. पुलिस ने मामले का खुलासा कर लिया है. पुलिस की जांच में पता चला कि बालक की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी गई, क्योंकि वह पड़ोसी के मना करने के बावजूद उसके खेत में जाकर सब्जियां तोड़ लेता था. सबसे बड़ी बात यह है कि हत्या करने वाला उसी का पड़ोसी 15 वर्षीय किशोर है. जिसे पुलिस ने पकड़ कर बाल सुधार गृह भेज दिया है.

ये भी पढे़ं-Dumka News: मसलिया प्रखंड में आठ वर्षीय बालक की संदेहास्पद मौत, गांव के एक डोभा से हुआ शव बरामद, शरीर के कई हिस्सों पर चोट के निशान

13 मई को डोभा से बरामद किया गया था बालक का शवः दरअसल, एक सप्ताह पूर्व 13 मई को दुमका जिले के मसलिया थाना क्षेत्र के केशोरायडीह गांव के एक डोभा में आठ वर्षीय बालक का शव बरामद किया गया था. मृत बालक के शरीर पर धारदार हथियार से वार के निशान मिले थे. इससे साफ था कि उसकी हत्या कर शव को डोभा में फेंका गया है. पुलिस लगातार इस मामले की तफ्तीश कर रही थी और जांच के बाद मामले का पर्दाफाश हो गया है. इस मामले में आठ वर्षीय बालक की हत्या 15 वर्षीय किशोर में कर दी थी. किशोर ने बालक को अपने खेत से सब्जियां तोड़ने से मना किया था, पर बालक नहीं माना.

पहले कैंची से वार कर बालक को किया जख्मी, फिर फेंक दिया था डोभा मेंः पुलिस की जांच में पता चला कि बालक जितेंद्र पंडित अपने पड़ोसी के खेत में जाकर झींगा, खीरा, बोड़ा (बोदी) तोड़ लेता था. इसका विरोध खेत मालिक का 15 वर्षीय भतीजा करता था. इसी माह के 13 तारीख को जब जितेंद्र उसके खेत पर पहुंचा उस वक्त वह किशोर खेत में पानी पटा रहा था. जितेन्द्र को खेत में देखकर किशोर काफी क्रोधित हो गया और वहां मौजूद कैंची से उसके शरीर पर कई जगह वार कर दिया. जब बालक लहूलुहान होकर खेत में गिर गया तो उसे उठाकर डोभा में फेंक दिया. जिससे उसकी मौत हो.

हत्या मामले में किशोर को भेजा गया बाल सुधार गृह: घटना के दिन से ही मसलिया थाना प्रभारी ईश्वर दयाल मुंडा इस मामले की जांच में जुट गए थे. जांच में उन्हें एक अहम सुराग यह मिला था कि मृतक की साइकिल वहीं मौजूद थी और उसके शरीर पर गंभीर चोट के निशान थे. जब खेत मालिक के घर के सभी लोगों से पूछताछ की गई तो धीरे-धीरे मामले का खुलासा हो गया. पुलिस ने हत्यारोपी 15 वर्षीय किशोर को जेजेबी में पेश किया. जहां से उसे बाल सुधार गृह भेज दिया.

दो दिन बाद भी सब्जी विक्रेता की हत्या के मामले में नहीं हुई कोई गिरफ्तारी: भले ही पुलिस ने बालक की हत्या का खुलासा कर लिया हो, लेकिन दो दिन पूर्व हुई सब्जी विक्रेता सिंटू कुमार की हत्या का उद्भेदन अब तक नहीं हो सका है. दरअसल, नगर थाना के कॉलेज रोड में दो दिन पूर्व शुक्रवार को सिंटू कुमार नामक युवक का शव बरामद किया गया था. उसके शरीर पर गंभीर चोट के निशान थे. डेथ बॉडी देखकर ऐसा प्रतीत होता था कि कई लोगों ने उसकी पीट-पीटकर हत्या की है. मृतक सब्जी बेचने का काम करता था.

कॉल डिटेल और मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस कर रही जांचः घरवालों ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया था, लेकिन यह भी जानकारी दी थी कि घटना की पूर्व संध्या में वह अपने कुछ दोस्तों के साथ घर से निकला था और सुबह में उसका शव बरामद किया था. पुलिस अब तक इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. इस संबंध में नगर थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि मृतक के दोस्त से पूछताछ की गई है, लेकिन उसने अनभिज्ञता जताई. इस मामले में हम लोग मृतक का कॉल डिटेल और मोबाइल लोकेशन ले रहे हैं. जल्द मामले का खुलासा हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.