दुमका: पुलिस ने मोबाइल छिनतई करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इन पर दुमका साप्ताहिक हाट में आने वाले पशु व्यवसायी से रंगदारी मांगने का भी आरोप है. गिरफ्तार तीनों युवकों के नाम मो. शरीफ, मो. कुर्बान और मो. हलीम बताए जा रहे हैं. कुछ दिन पहले गिरफ्त में आए इन तीनों युवकों ने एक मवेशी विक्रेता के चालक को भी लूटने का प्रयास किया था और रुपये नहीं मिलने पर उससे मोबाइल छीन ली थी. इस घटना में इन तीनों के अलावा मो. इमरान का भी नाम सामने आया है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
इसे भी पढ़ें-राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने दी श्रद्धांजलि, कहा- सत्य अहिंसा और स्वदेशी को अपनाएं
क्या कहते हैं एसडीपीओ
इस पूरे मामले में दुमका एसडीपीओ नूर मुस्तफा ने कहा कि गिरफ्तार मो. शरीफ, कुर्बान शेख और मो. हलीम शातिर अपराधी हैं. उनके पास से लूट का एक मोबाइल बरामद किया गया है. इसके साथ ही जो नाबालिग स्कूटी से मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देता था. उसे भी हमने पकड़ा है. उसे ऑब्जर्वेशन होम भेजा जाएगा.