ETV Bharat / state

दुमका: लूटकांड के मामले में पांच गिरफ्तार, शिकारीपाड़ा और रानीश्वर थाना पुलिस की कार्रवाई

दुमका में पुलिस ने पांच लुटेरों को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी शिकारीपाड़ा थाना और रानीश्वर थाना क्षेत्र से हुई है. पुलिस ने ब्रेजा कार, पिकअप वैन भी बरामद किए हैं.

author img

By

Published : May 17, 2022, 5:31 PM IST

Police arrested five robbers in Dumka
Police arrested five robbers in Dumka

दुमका: जिले के शिकारीपाड़ा थाना और रानीश्वर थाना क्षेत्र में लूट कांड के मामलों में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में तीन अन्य आरोपियों के गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं.

क्या है पूरा मामला: दरअसल, रानीश्वर थाना क्षेत्र में इसी माह के 8 मई को अपराधियों ने एक आलू लदे पिकअप वैन को रोक लिया था और उसके चालक और खलासी को मसानजोर थाना क्षेत्र में उतार कर पिकअप वैन ले भागे थे. साथ ही दूसरी घटना 16 मई को शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के सरसडंगाल की है. ब्रेजा कार में सवार कुछ युवकों ने एक पिकअप वैन को लूटने का प्रयास किया. इन दोनों मामले में अलग-अलग कांड 68/22 और 23/ 22 दर्ज किए गए थे.

इंस्पेक्टर वकार हुसैन ने दी जानकारी: रानीश्वर अंचल के आरक्षी निरीक्षक वकार हुसैन ने जानकारी दी है कि शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र से 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिनके नाम हैं-

1. रिजवान अंसारी (बड़ा सरसा, लिट्टीपाड़ा)
2. शमीम अंसारी (दुधानो, दुमका)
3. मकबूल अंसारी (पकदाहा, शिकारीपाड़ा)
4. नजमुल अंसारी (पकदाहा, शिकारीपाड़ा)

इसके साथ ही रानीश्वर थाना पुलिस ने भवेश कुमार राय उर्फ राहुल राय को गिरफ्तार किया है. इस मामले में तीन अन्य आरोपी अताउल अंसारी, सुलेमान अंसारी और नईम अंसारी अभी भी फरार हैं. जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं. इन लोगों के खिलाफ 393, 504, 506, 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज हुआ है. पुलिस ने एक ब्रेजा कार, एक पिकअप वैन और एक मोबाईल बरामद किया है.

दुमका: जिले के शिकारीपाड़ा थाना और रानीश्वर थाना क्षेत्र में लूट कांड के मामलों में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में तीन अन्य आरोपियों के गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं.

क्या है पूरा मामला: दरअसल, रानीश्वर थाना क्षेत्र में इसी माह के 8 मई को अपराधियों ने एक आलू लदे पिकअप वैन को रोक लिया था और उसके चालक और खलासी को मसानजोर थाना क्षेत्र में उतार कर पिकअप वैन ले भागे थे. साथ ही दूसरी घटना 16 मई को शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के सरसडंगाल की है. ब्रेजा कार में सवार कुछ युवकों ने एक पिकअप वैन को लूटने का प्रयास किया. इन दोनों मामले में अलग-अलग कांड 68/22 और 23/ 22 दर्ज किए गए थे.

इंस्पेक्टर वकार हुसैन ने दी जानकारी: रानीश्वर अंचल के आरक्षी निरीक्षक वकार हुसैन ने जानकारी दी है कि शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र से 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिनके नाम हैं-

1. रिजवान अंसारी (बड़ा सरसा, लिट्टीपाड़ा)
2. शमीम अंसारी (दुधानो, दुमका)
3. मकबूल अंसारी (पकदाहा, शिकारीपाड़ा)
4. नजमुल अंसारी (पकदाहा, शिकारीपाड़ा)

इसके साथ ही रानीश्वर थाना पुलिस ने भवेश कुमार राय उर्फ राहुल राय को गिरफ्तार किया है. इस मामले में तीन अन्य आरोपी अताउल अंसारी, सुलेमान अंसारी और नईम अंसारी अभी भी फरार हैं. जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं. इन लोगों के खिलाफ 393, 504, 506, 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज हुआ है. पुलिस ने एक ब्रेजा कार, एक पिकअप वैन और एक मोबाईल बरामद किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.