दुमका: राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय जरमुंडी में नेशनल स्किल क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क के तहत ऑनलाइन क्लासेस चलाए जा रहे हैं. जिसमें व्यवसायिक शिक्षा और अन्य सभी विषयों की पढ़ाई ऑनलाइन हो रही है. जिससे अधिक से अधिक छात्रों को लाभ मिल रहा है.
पूरा देश लॉकडाउन है. जिसकी वजह से बच्चों की ऑनलाइन क्लासेस चल रही हैं. हेल्थ केयर के शिक्षक प्रवीण कुमार ने ऑनलाइन क्लास की सुविधा हेल्थ केयर सभी विद्यार्थियों को भी उपलब्ध करा रहे हैं. इसमें ऑडियो, वीडियो और इमेज की सहायता से शिक्षा दी जा रही है. इस शिक्षा से बच्चों को स्वास्थ्य संबंधित जानकारियां भी प्राप्त हो रही है. व्यवसायिक शिक्षा में आमस स्किल वेंचर्स का अहम योगदान है. वहीं, प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार मंडल ने कहा कि विद्यालय के लगभग 600 विद्यार्थियों को व्हाट्सएप से जोड़ लिया गया है और अभिभावकों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है. जिससे अधिक से अधिक विद्यालय के छात्र जुड़ सके और ऑनलाइन क्लास का लाभ ले सके.
ये भी पढ़ें- BJP ने राज्यपाल को लिखा पत्र, कहा- तुष्टिकरण की नीति अपना रही है हेमंत सरकार
ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण अधिक विद्यार्थियों के पास स्मार्टफोन नहीं है, जिसके कारण सभी छात्र क्लास नहीं कर पा रहे हैं. इस ऑनलाइन क्लास में विद्यालय के सभी शिक्षक अपने-अपने विषयों में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं और सुचारू रूप से ऑनलाइन क्लास का संचालन कर रहे हैं