दुमका: देश के कई राज्यों में बर्ड फ्लू फैला हुआ है. ऐसे में झारखंड में भी इसे लेकर सतर्कता बरती जा रही है. दुमका जिला अभी तक इससे अछूता रहा है, लेकिन आज दुमका जिले के शिकारीपाड़ा प्रखंड के पोखरिया गांव में काफी संख्या में कौवा और मैना मृत पाए गए. जिसके बाद गांव वाले वर्ल्ड फ्लू की आशंका से भयभीत हो गए हैं.
मृत कौआ और मैना बरामद
ग्रामीणों की सूचना पर पशुपालन विभाग ने गंभीरता दिखाई है. जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. अवधेश कुमार सिंह अपनी पूरी टीम के साथ पोखरिया गांव पहुंचे. यहां उन्होंने मृत कौआ, मैना और अन्य पक्षियों की मौत की जांच के लिए सैंपल जमा किया.
इसे भी पढ़ें-देवघर को जल्द मिलेगी एयरपोर्ट की सौगात, 75 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा
क्या कहते हैं पशुपालन पदाधिकारी
पत्रकारों से बातचीत में पशुपालन अधिकारी ने बताया कि पक्षियों के सैंपल को जांच के लिए रांची भेजा जाएगा. इनकी मौत बर्ड फ्लू से हुई है या फिर कोई अन्य कारण है यह जांच के बाद ही बताया जा सकता है. झुंड में पक्षियों की मौत का यह दुमका जिले में पहला मामला है.