दुमकाः जिले के जरमुंडी प्रखंड क्षेत्र के पांडेश्वरनाथ में पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा की एक बैठक आयोजित की गई. इस मौके पर केंद्रीय अध्यक्ष असीम मंडल ने कहा कि सरकार हम लोगों को ठगने का काम कर रही हैं. हमारे आरक्षण को बढ़ाने की जगह घटा दिया गया है.
पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने वनभोज में दिखायी एकताः दरअसल, नए साल पर पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा की ओर से पांडेश्वर नाथ में वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया था. जिसमें ओबीसी संघर्ष मोर्चा के सभी प्रखंडों के सदस्य शामिल हुए थे. इस दौरान पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा ने एकजुट होकर अपने अधिकार के लिए संघर्ष करने का निर्णय लिया.
अधिकार के लिए लड़ने का आह्वान कियाः वहीं बैठक में उपस्थित लोगों से केंद्रीय समिति के अध्यक्ष असीम मंडल में कहा कि हम लोगों को अपने अधिकार के लिए लड़ना होगा और उग्र आंदोलन करना होगा, तभी सरकार हम लोगों को आरक्षण का अधिकार देगी. नहीं तो हमारे बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा. दुमका जैसे जिला में आरक्षण को शून्य कर देना सरकार की नीति का दर्शाता है.
27 प्रतिशित आरक्षण की मांगः वहीं बैठक में शिव नारायण दरबे ने कहा कि हम लोगों को संविधान के दायरे में रहकर आंदोलन करना होगा, तभी सरकार हमारी मांगों को मानेगी. हम लोग एक होंगे तभी हम लोगों को आरक्षण का लाभ मिल सकता है. पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के राज्य सचिव डॉक्टर अमरेंद्र कुमार यादव ने कहा कि हम लोग सभी पिछड़ा वर्ग के लोग एक नहीं हैं. इसलिए इसका सरकार फायदा उठा रही है. हम लोगों को आज इस मिलन समारोह सह वनभोज कार्यक्रम में शपथ लेनी होगी कि एक होकर काम करेंगे और सरकार को अपनी मांगों से अवगत कराएंगे. संथाल परगना के दुमका जिले में रहने वाले पिछड़ी जाति का आरक्षण शून्य कर देना सरकार की बहुत बड़ी भूल है. हम लोगों को सरकार को 27% आरक्षण देना ही होगा, अन्यथा हम लोग सरकार के खिलाफ सड़क से लेकर सदन तक विरोध-प्रदर्शन करेंगे.
संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने आंदोलन की बनाई रणनीतिः वहीं बैठक में पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के अगुवा डॉक्टर अमरेंद्र कुमार यादव ने कहा कि हम लोगों को सरकार ने ठगने का काम किया है. हमारे आरक्षण को बढ़ाने की बजाय घटा दिया गया है. इसको लेकर हम लोग विरोध प्रदर्शन करेंगे सरकार नहीं मानेगी तो उग्र आंदोलन करेंगे.
ये भी पढ़ें-
शिकारीपाड़ा में कोल ब्लॉक और कोल रैक प्वाइंट खोलने का विरोध, 40 गांवों के लोगों ने किया प्रदर्शन
दुमका में छात्रों ने निकाली विशाल रैली, जेएसएससी भंग करने और सीएम हेमंत से इस्तीफे की मांग